मुंबई. कपूर परिवार के लिए बीते दो साल बेहद तकलीफों से भरे रहे। साल 2018 में राज कपूर की वाइफ कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया। वहीं, साल 2020 में ऋषि कपूर, रीमा कपूर जैन तो साल 2021 में राजीव कपूर का निधन हो गया। अब कपूर परिवार सबसे बड़े सदस्य रणधीर कपूर ने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस सदमे को झेला।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रणधीर कपूर ने कहा, ‘एक के बाद एक अपने परिवार के सदस्य को खोने के गम से मैं अंदर से टूट चुका हूं। इस घर में मैं अकेला सदस्य बचा हूं।’
रणधीर कपूर आगे कहते हैं, ‘ये वही लोग हैं जिनसे मैं सबसे ज्यादा बात किया करता था।’ जब रणधीर कपूर से पूछा कि अब उनकी क्या हालत है। इस पर उन्होंने कहा- क्या मेरे पास दूसरा ऑप्शन है? क्या कर सकता हूं? ‘
जगाने आई थीं नर्स
राजीव कपूर के आखिरी वक्त के बारे में बताते हुए रणधीर ने कहा, ‘नर्स सुबह 7:30 बजे राजीव को जगाने गई लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर नर्स ने राजीव की नब्ज चेक किया तो वह बहुत कम थी।’
बकौल रणधीर, ‘हमने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। यह विश्वास करना बहुत कठिन है कि राजीव अब हमारे बीच नहीं रहें। राजीव बहुत ही सज्जन और बेहद जिंदादिल व्यक्ति थे।’
नहीं था कोई मेडिकल इतिहास
रणधीर के मुताबिक, ‘उनका कोई मेडिकल इतिहास भी नहीं था। उनकी सेहत बिल्कुल ठीक थी। उन्हें पहले से कोई समस्या नहीं थी। मेरे पास 24 घंटे एक नर्स रहती हैं क्योंकि मुझे तंत्रिका संबंधी समस्या है। जिसकी वजह से मुझे चलने में थोड़ी परेशानी होती है।
रणधीर कपूर ने भाई के चौथे पर कहा, ‘हमने भाई राजीव के चौथे की एक छोटी सी पूजा रखी हुई है। कोरोना के कारण हम सावधानियां बरत रहे हैं। ऋषि कपूर के निधन पर भी हमने ये सावधानियां बरती थी।