जमीन बिक्री में 12 लाख 31हजार की धोखाधड़ी

0

जमीन बिक्री में धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने विजय कुमार पिता जनार्दन धुले 26 वर्ष वार्ड नंबर 12 बूढ़ी बालाघाट निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है ।इस आरोपी के विरुद्ध जमीन बिक्री में श्रीमती पुष्पा सोनवाने पति बाबूलाल सोनवाने वार्ड नंबर 32 बालाघाट निवासी ने 12 लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती पुष्पा सोनवाने ने 12 लाख 31हजार रुपये से कोसमी स्थित पटवारी हल्का नंबर 18/46 में 10/3/13 रकबा0.012हेक्टेयर , भूमि स्वामी हक की भूमि विजय कुमार धूले से क्रय करने का अनुबंध 15 अप्रैल 2024 को की थी। भूमि अनुबंध किए जाते समय विजय कुमार धूले ने भूमि को अपने स्वयं की होना बताया था। पुष्पा सोनवाने के द्वारा 7 मई 2024 को रजिस्टर कार्यालय जाकर उक्त भूमि की रजिस्ट्री करवाई गई ।तब भी विजय कुमार धूले ने पुष्पा सुनवाने को धोखे में रखा और रजिस्ट्री उसके पक्ष में कार्रवाई। रजिस्ट्री करवाने के पूर्व विनय कुमार बोपचे के द्वारा यह जानते हुए कि उक्त भूमि भुवेश्वरी पटले के नाम पर नामांतरित हो गई है। फिर भी उसके द्वारा विजय कुमार धुले को उक्त भूमि का नक्शा काट कर दिया गया। रजिस्ट्री होने के बाद पुष्पा सोनवाने अपने पति बाबूलाल सोनवाने के साथ जब प्लांट पर निर्माण कार्य करवाने के लिए गए तो प्लांट पर निर्मित कमरा जो पूर्व से निर्मित था जिसका लिखा हुआ था कि उक्त प्लाट पप्पू चौधरी का है और यह प्लांट बिक चुका है। उस पर मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। तब पुष्पा सोनवाने और उसके पति ने उक्त नंबर पर बात की तब उनसे कहा गया कि प्लांट मेरा है। मेरे नाम पर खसरा है ।तब पुष्पा सोनवाने और उसके पति बाबूलाल सोनवाने को शंका हुई तो उन्होंने उक्त खास नंबर का प्रिंट निकलवाया तो वह भूमि भुवनेश्वरी पति गुलाबचंद पटले ग्राम टेकाड़ी बालाघाट के नाम पर दिख रहा था। इसके बाद पुष्पा सोनवाने और उसके पति बाबूलाल सोनवाने ने विजय कुमार धूले से बात की तो उसने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता भूमि तो मेरे नाम पर ही है। इस प्रकार विजय कुमार धूल के द्वारा उक्त भूमि उसके नाम पर नहीं होने के बावजूद भी श्रीमती पुष्पा सोनवाने के नाम से रजिस्ट्री करवा कर धोखाधड़ी की और उसके द्वारा लिए गए रुपए 12 लाख 31 हजार रुपए वापस करने में आनाकानी करने लगा। पुष्पा सोनवाने ने इस धोखाधड़ी की लिखी शिकायत 24 मई 2024 को पुलिस अधीक्षक बालाघाट से की थी। इस शिकायत जांच पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में विजय कुमार धूल के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here