IND vs ENG: टीम इंडिया का स्‍टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आया

0

चेन्‍नई: टीम इंडिया पिछले कुछ महीनों से अपने खिलाड़‍ियों की चोट से परेशान है। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर मोहम्‍मद शमी और रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए, जो अब तक चोट से उबर नहीं पाए और इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट से बाहर रहे। हनुमा विहारी भी एक उदाहरण हैं। हालांकि, इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। 

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को चेन्‍नई में जारी दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी। दूसरे दिन पुजारा फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए। उनकी जगह मैदान में मयंक अग्रवाल ने ली। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘चेतेश्‍वर पुजारा को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन दाएं हाथ में चोट लगी थी। उन्‍हें बाद में दर्द हुआ। वह आज फील्डिंग नहीं करेंगे।’

फैंस को यह जानने की बेकरारी है कि पुजारा की चोट कितनी गंभीर है और वह आगे के मैच में खेल पाएंगे या नहीं। पुजारा को पहले दिन ओली स्‍टोन की गेंद हाथ पर लगी थी। पुजारा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 21 रन बनाए थे। उन्‍हें जैक लीच ने स्लिप में बेन स्‍टोक्‍स के हाथों कैच आउट कराया था। पुजारा ने तब रोहित शर्मा (161) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की उपयोगी साझेदारी की थी।

रोहित-रहाणे की बदौलत टीम इंडिया मजबूत

भारतीय टीम की पहली पारी दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन 329 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा (161), अजिंक्‍य रहाणे (67) और रिषभ पंत (58*) ने उम्‍दा पारियां खेली। हिटमैन ने  231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्‍के की मदद से 161 रन बनाए। वहीं रहाणे ने 149 गेंदों में 9 चौके की मदद से 67 रन बनाए। रिषभ पंत  77 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्‍लैंड की तरफ से मोइन अली ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। ओली स्‍टोन को तीन विकेट मिले। जैक लीच को दो जबकि जो रूट के खाते में एक विकेट आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here