नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

0

शनिवार को नगर के सिंधु भवन में जिले की नवनिर्वाचित पहली महिला सांसद भारती पारधी का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।जहां अभिनंदन समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मीडिया से चर्चा करते हुए नदियों के संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जल और पेड़ की महत्ता पर चर्चा कर बताया कि नदियों के उद्गम स्थल को हमें बचाना होगा। यदि वह टूट गया तो एक सभ्यता खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में नदियों के उद्गम स्थल को देखकर अब तक वह प्रदेश में नदियों के 23 उद्गम स्थल देख चुके हैं, लेकिन जिले की 3 नदियों के अलावा उन्हें अन्य नदियों के उद्गम स्थल में बहता पानी नहीं मिला। अन्य नदियो में उद्गम स्थल से जलधारा टूटी मिली।उन्होंने बताया कि नदियां हमारी मां है, जिसने हमें पीढ़ियों से दिया है, यदि उद्गम स्थल टूट जाएंगे तो नदियां टूटेगी और एक सभ्यता टूट जाएगी। उन्होंने इस वर्षा में ज्यादा नहीं केवल एक पौधा लगाने की बात कहते हुए कहा कि पौधा लगाए, उसे जीवित कर सकें तो ही पौधा लगाए। क्योंकि आने वाली पीढ़ी को यह आपकी सौगात होगी। क्यों पेड़ है तो जल है और जल है तो जीवन है।उन्होंने लोगों से आव्हान किया है कि जल संरक्षण करने व नदियों एवं जल स्रोतों को बचाने सभी आगे आये। पर्यावरण को संरक्षित करने हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाये। नदी का उद्गम सूखना नहीं चाहिए उद्गम सूखेगा तो नदी खत्म हो जाएंगी। अंत में उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से वृक्षारोपण करने की बात कहते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने पेड़ों का संरक्षण संवर्धन करने और नदियों के जल को सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए। इस पर अमल करने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here