MP: इंदौर में घर से स्कूल के लिए निकली लड़की ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, परिवार हैरान

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ी घटना घटी है। इंदौर में अपने घर से स्कूल के लिए निकली 13 साल की छात्रा ने एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी है। घटना में लड़की की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्रा की उम्र 13 साल है। उसने स्कूल जाने के दौरान यह कदम उठाया है।


14वीं मंजिल से लगाई छलांग

दअरअसल, एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी। नीचे गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह लड़की कक्षा सात में पढ़ती थी और घर से यूनिफॉर्म पहनकर अपने विद्यालय जाने के लिए निकली थी।

बस तक छोड़ने आए थे पिता

एडीसीपी ने कहा कि छात्रा के पिता उसे स्कूल की बस तक छोड़ने आए थे। बस आने से पहले उसके पिता घर लौट गए थे। पिता के लौटते ही वह रिहायशी इमारत की लिफ्ट में सवार हुई और 14वीं मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है, हालांकि लड़की के इस कदम का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट

वहीं, मामले में एडीसीपी सिंह ने बताया कि छात्रा के कपड़ों और उसके विद्यालय के बैग से कोई पत्र नहीं मिला है। हम उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। अभी कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, परिवार के लोग इस घटना से हतप्रभ हैं। साथ ही उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बच्ची ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here