फरार आरोपी की लांजी पुलिस कर रही है तलाश
बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर कमरे में बंद कर जबरदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाई। महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर अजय मात्रे के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति की महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला खेती किसानी का काम करती है। 30 जून की शाम 7:00 बजे यह महिला अपने घर के आंगन में बैठी थी। तभी अजय मात्रे ने इस महिला को रोड से आवाज दिया। तब यह महिला उसके पास पूछने गई तो अजय मात्रे ने महिला का हाथ पकड़ कर लिया। उसका मुंह दबाते हुए और खींचते हुए जंगल के रास्ते में एक गांव में ले गया। गांव में सुनसान एक मकान के कमरे में ले जाकर अजय मात्रे ने इस महिला के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। यह महिला रात में वही रही ।सुबह आसपास के लोगों का आवाज लगाई तो उसे गांव के लोग वहा आए। जिन्हें देखकर अजय मात्रे वहा से भाग गया ।महिला ने इन लोगों को घटना के संबंध में बताई। तब उस गांव के लोगों ने महिला के गांव के कोटवार को फोन लगाकर बताये और उस महिला को गांव लाकर छोड़ दिए। इस घटना के संबंध में महिला ने अपने परिवार वालों को बताई। लांजी पुलिस ने इस 35 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर अजय मात्रेके विरुद्ध धारा 365 376 342
भादवि(140(3),64,127 भारतीय न्याय संहिता) 3(2)v,3(1)W-i अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है घटना के बाद अजय मात्रे फरार बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।