अनंत अंबानी के लिए संगीत समारोह का आयोजन हुआ, तो इसमें न सिर्फ परिवार के लोगों बल्कि बीटाउन के सितारों से लेकर राजनीति व बिजनेस के गलियारों तक के दिग्गजों को शरीक होते देखा गया। इस दौरान के जितने भी फोटोज और वीडियो सामने आए, उन्हें देखने के बाद ये तो साफ था कि इस सेरेमनी में किसी ने भी अपने लुक को लग्जरियस और फैशनेबल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
हालांकि, भाई जान तो भाई जान हैं। सलमान खान ने शायद सभी मेहमानों में से सबसे प्लेन लुकिंग क्लोद्स पहने थे। बावजूद इसके जैसे ही उन्होंने संगीत सेरेमनी के वेन्यू पर एंट्री मारी, वैसे ही पैप्स के कैमरे उनकी ओर घूम गए और चारों ओर सिर्फ और सिर्फ ‘भाई’ और ‘भाई जान’ ही सुनाई देने लगा।
सल्लू मियां के लिए पैप्स में एक तस्वीर को लेकर लगी होड़ इस लेवल की थी कि इसके आगे तो खुद अंबानी परिवार को मिली लाइमलाइट तक फीकी लगे। वहीं जिस कूल और स्वैगी अंदाज में सलमान ने इस पूरी सिचुएशन को हैंडल किया, वो उनकी स्टार पावर को साफ दिखाता है।
सलमान खान एक बार फिर से ब्लैक कलर के लिए अपना प्यार दिखाते नजर आए। एक्टर ने सिर से लेकर पांव तक काले रंग में अपने पावरफुल ऑरा को शो किया।
इस बार सलमान ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से अपने लिए कस्टम क्लोद्स चुने थे, जिनमें उनकी बफ्ड बॉडी काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही थी। यही तो वजह है कि हल्की सी स्माइल और नॉर्मल पोज देकर भी उनकी तस्वीरें सुपर अट्रैक्टिव नजर आईं।