क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात होती जा रही है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जिससे चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ऐसे ही अज्ञात चोरों के द्वारा गत दिवस वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरझड़ के ग्राम कोसरीटोला निवासी रतिराम चौर के मकान में चोरी की वारदात की गई। जहां चोरों के द्वारा सोने के जेवरात और नगद राशि की चोरी कर फरार हो गए। यह चोरी उसे दौरान हुई जब परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे चोरों के द्वारा सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात की गई। जिसमें पीड़ित के द्वारा अज्ञात चोरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित रातिराम चौरे कोसरीटोला निवासी के पुत्र मदनलाल चौरे जो नागपुर में रहते हैं उनकी 12 जुलाई को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसकी परिवार के लोगों को तबियत खराब होने की सूचना 12 जुलाई के दोपहर करीब 3 बजे मिली तो वह घर को ताला लगाकर पूरा परिवार तत्काल नागपुर के लिए रवाना हो गया। इसके बाद 13 जुलाई की सुबह 7 बजे रतिराम के भतीजे संदीप चौरे ने नागपुर से अपनी बहन अर्चना मेश्राम को फोन कर बताया कि बड़े पिता रतिराम चौर के मकान में सामने का दरवाजा खुला है ऐसी उसे जानकारी मिली है। जिस पर अर्चना मेश्राम ने पड़ोसी सुभाष चौरे को घटना की जानकारी देकर घर जाकर देखने के लिए कहा जिस पर उसने आकर देखा तो सामने का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर में भी खुला दिख रहा था। जिस पर 14 जुलाई को परिवार के लोग वापस घर आया और देखें तो घर के अंदर 2 अलमारी खुली पड़ी पूरा सामान बिखरा पड़ा जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल थाने में दे दी गई। इस दौरान घर में रखे सामान की परिवार के द्वारा जांच की गई तो पता चला कि घर में रखें सोने के जेवरात में मंगलसूत्र 12 ग्राम अंगूठी 3 ग्राम नेकलेश 9 ग्राम एवं 40 हजार रुपये नकद गायब था। जिसकी सूचना पुलिस को देखकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
रुकने का नाम नहीं ले रही चोरी की वारदात
जिले में बीते लंबे समय से चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसमें कुछ चोरी की वारदातों में आरोपियों को गिरफ्तार तो किया गया है । परंतु वारासिवनी क्षेत्र में आज भी ऐसी करीब आधा दर्जन से अधिक वारदात हैं जिसमें लाखों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा वर्तमान तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही उनमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिसको देखते हुए क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जो पहले सूने मकान को रात्रि में, फिर मकान को दिनदहाड़े और उसके बाद मंदिर बुद्ध विहार जैसे स्थानों पर चोरी की वारदात कर रहे थे। अब पुनः सूने मकान में चोरी की वारदात प्रारंभ हो गई है ऐसे में देखना है कि पुलिस विभाग के द्वारा अब आगे क्या कार्यवाही की जाती है क्योंकि इस प्रकार की वारदातें पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है।
दीपक मेश्राम में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके ससुराल के सभी लोग उनके साले की तबीयत खराब होने पर नागपुर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा घर में चोरी की गई जिसकी सूचना नागपुर में उनके ससुराल पक्ष को पता चलने पर उनके घर में फोन किया था। इसके बाद पता चला की चोरी की वारदात हुई है जिसमें थाने में सूचना दे दी गई है इस दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा घर से सोने के विभिन्न जेवरात में करीब 2.5 तोला सोना एवं 40 हजार रुपए नकद चोरी किया जाना बताया जा रहा है। हम चाहते हैं कि पुलिस उक्त चोरों पर कठोर कार्यवाही करें उन्हें गिरफ्तार कर हमारा सामान बरामद कर वापस करें।