साइबर ठगों ने शहर के निजी स्कूलो को बनाया अपना निशाना,

0

महानगरों जैसे बालाघाट जिले में भी लगातार साइबर ठगी का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है अभी हमने एक दिन पहले ही करंसी बदलवाने के नाम पर लाखों की ठगी की खबर प्रकाशित की थी, तो उसके बाद पुनः शहर के इंग्लिश स्कूल के बच्चों के माता-पिता को साइबर ठगों द्वारा फेक कॉल कर कहा जा रहा है कि उनके बच्चे किसी अपराध में फंस गए हैं और यदि वह अपने बच्चों को छुड़वाना चाहते हैं तो वह फोन पे के माध्यम से मोटी रकम दे, तब वह बच्चों को छोड़ेंगे ऐसी तीन-चार घटना घटने के बाद इंग्लिश स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी शिकायत साइबर नोडल थाने में कर दी गई है, हालांकि अभी तक के कोई भी बच्चों के माता-पिता साइबर ठगी के शिकार नहीं हुए हैं

आपको बता दे की जिले में साइबर अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहा है और अब बालाघाट जिले में महानगरों जैसे बड़े-बड़े साइबर अपराध घटित हो रहे हैं जैसे महानगरों में अधिकतर साइबर अपराध घटते हैं और स्कूल जाने वाले बच्चे या फिर बड़े घरों के बच्चे जो की नशे की लत में नशे के आदी हो जाते हैं और पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ली जाती है उसे प्रकार से साइबर ठगों द्वारा जिले में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता को फोन कर बता रहे हैं कि उनके बच्चे ड्रग्स के साथ पुलिस में पकड़ा गये हैं, तो कोई बता रहा की वह थाने से बोल रहा है और उनका बच्चा हनी ट्रैप के मामले में पकड़ा गये है यदि वह अपने बच्चों को छुड़ाना चाहते हैं तो वह मोटी रकम देकर अपने बच्चों को छुड़ा लें तो इस प्रकार के फोन कॉल इन दिनों बीते एक महीने से शहर के इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को आ रहे हैं एवं एक फोन स्कूल के प्रिंसिपल को आया तो उन्होंने बीते दिनों से घट रही घटनाओं को देखते हुए इसकी सूचना शहर के कोतवाली थाने अंतर्गत आने वाले साइबर नोडल शाखा में इसकी जानकारी दे दी है और उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी इसकी सूचना जारी कर दी है कि यदि कोई भी अन्य नंबर से फोन कर बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी देता है तो वह उसे सही ना माने और वह सबसे पहले स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर ही कोई आगे कदम उठाए , क्योंकि अधिकतर फोन कॉल इन दिनों साइबर ठगों द्वारा ही किए जा रहे हैं

गर्ल्स कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी को आया फेक कॉल

गर्ल्स कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी विनोद ठाकुर द्वारा पद्मेश न्यूज़ को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया गया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने 9:30 बजे गए हुए थे और 10:30 बजे जब वह गर्ल्स कॉलेज अपनी ड्यूटी पर चले गए थे तब उन्हें एक अन्य नंबर 923149612884 से फोन आया और उनके द्वारा पूछा जाने लगा कि उनके बच्चे का क्या नाम है और वह कुछ बच्चों के साथ किसी आपराधिक घटना में इंग्लिश स्कूल के गेट के पास पकड़ा है यदि आप छुड़ाना चाहते हैं तो बताएं और वह कहने लगे कि उनका बेटा घटना से बहुत डरा हुआ है और वह रो रहा है तभी विनोद ठाकुर के द्वारा बातों में ही बातों में इसकी जानकारी अपने साथी को दी गई और वह उसे अधिकारी से पूछते रहे कि वह कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं, तब उन्होंने कहा कि वह साइबर थाने भोपाल से s.h.o बोल रहे हैं तब विनोद ठाकुर द्वारा कहा गया कि साइबर थाने में कोई s.h.o का पद नहीं होता और जो नंबर से आपने फोन किया है वह नंबर यहां का नहीं है और इतना बात करते ही वह इंग्लिश स्कूल पहुंच गए तब तक 4:30 मिनट की बात के दौरान उन्होंने फोन काट दिया और उन्होंने देखा कि बेटा सकुशल स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रबंधन और संबंधित विभाग से भी की है श्री ठाकुर ने यह भी संभावना व्यक्त करी की जिस प्रकार से इंग्लिश स्कूल के बच्चों के माता-पिता को जिस प्रकार से इस प्रकार के फोन आ रहे हैं उसे देखकर उन्हें यह लग रहा है कि कहीं ना कहीं इंग्लिश स्कूल के बच्चों के माता-पिता के नंबर का डाटा लीक तो नही हो गया है

पुलिस का बड़ा अधिकारी हूँ कहकर आया था कॉल – जयप्रकाश

इंग्लिश स्कूल प्रबंधन के जयप्रकाश बताते हैं कि उन्हें भी एक कॉल आया था और उनके द्वारा कहा गया कि वह पुलिस के एक बड़े अधिकारी बात कर रहे हैं और उनके द्वारा कहा गया कि उनका बेटा कोई अपराधीक घटना में फस गया है और यदि आप उसे बचाना चाहते हैं तो आप फोन पे के माध्यम से पैसे भेजेगे तो वह उनके बच्चे को छोड़ेंगे अन्यथा उनके बच्चे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा, तभी इस बात की सूचना उन्होंने बातों ही बातों में अपने एक साथी को दी और उनके साथ ही द्वारा फोन पर कहा गया कि वह भले ही पुलिस के बड़े अधिकारी हो लेकिन वह अभी पुलिस थाने में ही बैठे हैं यदि आगे की बात करना है तो वह थाना प्रभारी से करवाते हैं, इतनी बात सुनते ही फेक कॉल करने वाले ने फोन काट दिया और उसके बाद उन्हें एक से दो बार और फोन आए पर उन्होंने उसका रिप्लाई नहीं दिया क्योंकि उनके बच्चे सुरक्षित और सकुशल थे

बच्चों के माता-पिता ऐसे फोन कॉल से ना घबराएं – जेके पिल्लई

इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल जेके पिल्लई द्वारा पद्मेश न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया गया कि अभी एक महीने से स्कूल समय के दौरान इंग्लिश स्कूल के बच्चों के माता-पिता को फेक कॉल किया जा रहा हैं जिसमें कॉल के दौरान बच्चों के माता-पिता से कहा जाता है कि उनके बच्चे किसी अपराध में पुलिस थाने ला लिए गए हैं या फिर यह बताया जाता है कि उनके बच्चों की कोई अनैतिक कार्य में जुड़े होने की वजह से उन्हें पुलिस उठा कर ले आयी है इस प्रकार के तरह-तरह के बहाने बनाकर बच्चों के माता-पिता को फोन कर मोटी राशि फोन पे के माध्यम से मांगी जाती है जो की एक प्रकार से साइबर ठगी की जा रही है, जो की सही नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी बच्चों के माता-पिता को ऐसा फोन आता है तो वह घबराएं नहीं और सबसे पहले स्कूल प्रबंधन से संपर्क करें और किसी के बहकावे में ना आए उनके द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने के साइबर शाखा में दर्ज करवा दी गई है और स्कूल के सूचना पटल पर भी यह जानकारी अंकित करवा दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here