क्या कोचिंग संस्थान पर बुलडोजर चलाएगी सरकार? संसद में दिल्ली कोचिंग हादसे पर घिरी AAP

0

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर संसद में चर्चा हुई। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को घेरा। बीजेपी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी की नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने इस घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मामले में पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का मुआवजा परिवार के दुख को कम नहीं कर सकता है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने इस मामले में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर सवाल किया।

क्या सरकार चलवाएगी बुलडोजर

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किया। अखिलेश यादव ने पूछा क्या नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संस्थान पर सरकार बुलडोजर चलाएगी। सपा प्रमुख ने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है, जो घटना हुई है वह बहुत दर्दनाक घटना है, यूपीएससी के छात्र जो तैयारी कर रहे हैं, आखिरकार प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है, जिम्मेदार अदिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि ये केवल एक विषय नहीं है, गैरकानूनी बिल्डिंग, हम तो यूपी से देख रहे हैं जहां गैरकानूनी बिल्डिंग बनती है वहां बुलजोडचर चलता है, क्या यहां सरकार बुलडोजर चलवाएगी।

क्या-क्या बोली बांसुरी

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की घटना को हृदय विदारक घटना बताया। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में नाले का पानी भर गया। बीजेपी सांसद ने इस घटना को दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से इन बच्चों ने अपनी जान गंवाई। बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

परिवार की उम्मीदें खत्म हो गई : थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मुद्दे पर दुख जताया। थरूर ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवारों की उम्मीदें टूट गईं। थरूर ने कहा कि इस मामले में कई मूलभूत नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसमें बिल्डिंग कोड, फायर सेफ्टी से लेकर फ्लड सेफ्टी तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के लिए नगर निगम जिम्मेदार है। थरूर ने कहा कि इस मामले में व्यापक जांच होनी चाहिए जिससे की भविष्य में इस तरह के हादसे ना हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here