नई दिल्ली : किसान आंदोलन पर ट्वीट कर सुर्खियों में आईं अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को ह्वाइट हाउस ने आगाह किया है। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि वह खुद की छवि गढ़ने अपनी ‘ब्रैडिंग’ के लिए कमला हैरिस के नाम का इस्तेमाल करना बंद करें। दरअसल, मीना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए हाल के दिनों में कई ट्वीट किए हैं। उनके इन ट्वीट्स को ह्वाइट हाउस के वकीलों ने गंभीरता से लिया है।
बता दें कि मीना हैरिस वीडियोज, चिल्ड्रेन बुक्स जैसी अन्य चीजों में शामिल रही हैं। ऐसे में ह्वाइट हाउस चाहता है कि व्यक्तिगत रूप से चाहे वह किसी भी चीज से जुड़ें लेकिन उन्हें अपनी ‘ब्रैंडिंग’ के लिए उप राष्ट्रपति के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।