नगर मुख्यालय स्थित राजाभोज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स परिसर में सर्व आदिवासी/मूल निवासी समाज लालबर्रा के द्वारा आगामी ९ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है एवं भव्य रैली भी निकाली जायेगी। विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर सामाजिक बंधुओं की बैठक संपन्न होने के बाद सभी सर्व आदिवासी/मूल निवासी समाज के पदाधिकारी एवं पांढरवानी सरपंच अनीस खान के साथ मंगलवार को पोस्ट आफिस के सामने स्थित शहीद बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल एवं जिस स्थान पर मंचीय कार्यक्रम होना है राजाभोज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स परिसर का निरीक्षण किया गया और पांढरवानी पंचायत के सरपंच से इस विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सहयोग करते हुए शहीद बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल एवं कार्यक्रम स्थल राजाभोज जैविक/प्राकृतिक कृषि उपज मंडी परिसर की साफ-सफाई करवाने की मांग की गई। जिस पर पांढरवानी सरपंच अनीस खान के द्वारा कहा गया विश्व आदिवासी दिवस के पहले दोनों स्थानों में पंचायत के द्वारा साफ-सफाई करवा दी जायेगी और उन्हे पूरा सहयोग किया जायेगा। जिसके लिए सर्व आदिवासी/मूल निवासी समाज के पदाधिकारियों ने पांढरवानी सरपंच का आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह सहयोग करने की अपील की है। सर्व आदिवासी/मूल निवासी समाज लालबर्रा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष ९ अगस्त को सर्व आदिवासी/मूल निवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन में प्रात: ९ बजे बड़ा देव पूजा स्थल में पूजा अर्चना की जायेगी, जिसके बाद डीजे की धुन पर रैली निकाली जायेगी जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए राजाभोज जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स परिसर में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।