दृढ़शक्ति फाउंडेशन का सावन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

0

दृढ़शक्ति फाउंडेशन द्वारा सावन महोत्सव एवं पौधरोपण समापन समारोह नगर के स्थानीय सुजान धर्मशाला सभागार में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमे फाउंडेशन से जुड़ी महिला शक्तियों एवं युवतियों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। इस अवसर पर दृढ़शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष बरखा नाग ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा इस सावन के महीने में पूरे जुलाई माह में बालाघाट के विभिन्न निजी शिक्षा संस्थानों के परिसरों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें 3 सौ से लेकर 5 सौ स्कूली बच्चों ने इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इस समापन समारोह में इन बच्चों को सम्मानित किया गया और इन्हें प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही हरियाली तीज पर दृढ़शक्ति फाउंडेशन से जुड़ी सभी महिला शक्तियों के लिए सावन झूले का कार्यक्रम रखा गया था एवं सरप्राइज गेम्स तथा मिसेज सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी महिलाओं को प्राइज वितरित किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने वाले बच्चों के लिए नृत्य संगीत का भी कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में दृढ़शक्ति फाउंडेशन की महिला मेंबर्स के अलावा पौधरोपण अभियान में भागीदारी निभाने वाले बर्ड्स एंड फ्लावर कान्वेंट स्कूल, श्रुति कान्वेंट स्कूल, विवेक कान्वेंट स्कूल, दिव्या मेमोरियल कान्वेंट स्कूल एवं सर्वोदय मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चें भी शामिल रहे जिन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here