मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला 12 अगस्त की रात वॉश रुम के लिए जैसे ही अंदर गई। तभी टॉयलेट के कमोड में से कोबरा निकलते देख महिला के होश उड़ गए। वह घबराते हुए दौड़कर बाहर निकली और तुरंत अपने पति महेश को बताया। महेश ने टॉयलेट का दरवाजा खोलकर देखा तो कमोड में काला कोबरा बैठा हुआ था। यह देखकर पूरा परिवार घबरा गया और टॉयलेट का दरवाजा बंद कर दिया। बाद में स्नैक कैचर को बुला कर सांप का रेस्क्यू करा लिया गया। कोबरा करीब 5 फीट लंबा था।
दरअसल, टॉयलेट में से काला कोबरा निकलने की यह घटना इंदौर के गांधीनगर के अरिहंत नगर एक्सटेंशन की है। यहां महेश अपनी पत्नी कुसुम और 8 महीने की बेटी के साथ रहते हैं। 12 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे कुसुम वॉश रूम के लिए गई, यहां कमोड से सांप को लिपटा देख कुसुम घबरा गई। साथ ही पूरे घरवालों को बुला लिया।
घरवालों के उड़े होश
कुसुम घबराते हुए दौड़कर बाहर निकली और तुरंत अपने पति महेश को बताया। जिसके बाद घबराए परिवार ने स्नैक कैचर को कॉल करके बुलाया। रात में ही स्नैक कैचर घर आया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कमोड से कोबरा को बाहर निकाला। यह कोबरा करीब 5 फीट 6 इंच लंबा था। रेस्क्यू करने के दौरान वह गुस्से में फन फैलाता रहा।