आर्थिक तंगी से जूझ रहे गोगलई कृषि मंडी प्रबंधन के द्वारा आय के लगातार साधन खोजे जा रहे हैं जिसको लेकर कृषि मंडी में कैंटीन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें कृषि मंडी आने वाले किसानों हमालो और तुलावटियों को ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बताएं कि वर्तमान में कृषि मंडी कि आय पूरी तरह से शून्य हो चुकी है अभी मंडी प्रबंधन के द्वारा कृषि उपज मंडी मैं रखे गए धान से होने वाले आय से ही तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की योजना बनाई जा रही है वही कैंटीन को लेकर टेंडर प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान कृषि उपज मंडी प्रभारी अंबु लाल तय कर ने बताया कि मंडी कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं मिल पाया है मंडी में वर्तमान में जो धान रखा गया है।
उसका मंडी को जो किराया मिलेगा उसी से आर्थिक व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि मंडी की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाए जाने को लेकर कैंटीन की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है जिसमें किसानों को ₹5 में भोजन उपलब्ध होगा।