सड़क कीचड़ से सराबोर ग्रामीण आक्रोशित

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर से कोस्ते बाईपास एवं खेत सड़क पूरी तरह कीचड़ से सराबोर हो गई है। जहां पर पैदल चलने लायक स्थिति नहीं बची है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भरा हुआ है। जिनके द्वारा उक्त मार्ग निर्माण की लगातार मांग की जा रही है जिसके लिए अनेकों बार ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को आवेदन भी दिया जा चुका है। किंतु उक्त सड़क पर वर्तमान तक कोई ध्यान नहीं देने से आना-जाना भी दुर्भर हो गया है। जहां ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है या लंबी दूरी तय कर आवागमन करना पड़ रहा है। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा प्रशासनिक उदासीनता का भी आरोप लगाया जा रहा है।

यह है मार्ग की स्थिति

ग्राम पंचायत मदनपुर से एक मार्ग खेतों की तरफ आता है जो आगे से दो मार्ग में बट जाता है। जिसमें एक खेतबाड़ी की ओर जाता है और दूसरा ग्राम कोस्ते की ओर जाता है। यह मार्ग ग्रामीणों के लिए काफी जरूरी मार्ग है क्योंकि उक्त मार्ग पर करीब दो सैकड़ा से अधिक लोग खेती कार्य के लिए आवागमन करते हैं। तो वहीं ग्रामीण गांव से उक्त मार्ग के माध्यम से 3 किलोमीटर दूरी पर ग्राम कोस्ते मुख्य मार्ग पर निकल जाते हैं। जहाँ से दीनी पुनि लिंगमार डोंगरमाली सहित विभिन्न ग्रामों में जाने के लिए यह बायपास मार्ग का चयन करते हैं। यदि मुख्यालय होते हुए उन्हें करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है जिससे बचत होती है। जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से बारिश में मार्ग पूरी तरह खराब हो जाने के कारण ग्रेवल सड़क या पक्की सड़क बनाई जाने की मांग की जा रही है। जिस पर वर्तमान तक किसी प्रकार का ध्यान शासन प्रशासन या पंचायत के द्वारा नहीं दिया गया है। जिसका परिणाम है कि इस वर्ष यह मार्ग बहुत ज्यादा खस्ताहाल हो गया है जहां मार्ग पर पूरा कीचड़ भरा हुआ है। जिस पर से लोग मजबूरी में बड़ी मशक्कत कर आवागमन कर रहे हैं जिसमें उन्हें गिरकर कपड़े खराब कर या घायल होना पड़ रहा है जिससे वह काफी परेशान है।

ग्रामीण गौली बाहेश्वर ने पदमेश से चर्चा में बताया कि यह मार्ग हमारे खेत और ग्राम कोस्ते का है। जहां से मवेशी भी नहीं चल पाते हैं आदमी सोडा पानी लेकर जाते हैं तो आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। मार्ग में कीचड़ के कारण फिसलन बनी हुई है जिसके कारण चलने में बहुत ज्यादा परेशानी है। परंतु क्या करें गिरते-पढ़ने चलना पड़ता है साइकिल तो चल नहीं पाती है उसे धकेलना पड़ता है उसके रिंग में पूरा मिट्टी चिपक जाता है। आषाढ़ के बाद से यह स्थिति बनी हुई है दुर्घटना होती रहती है पंचायत को बोले थे हमने की मुरम डाल दे पर ऐसा कुछ प्रावधान नहीं है बताया गया।

राहगीर लोकचंद केवट ने बताया कि वह ग्राम कोस्ते रहते हैं यह मार्ग कोस्ते से मदनपुर का है जो पूरी तरह खराब हो गया है। हम साइकिल चला नहीं पाते हैं धकेलते हुए लेकर आए हैं साइकिल में सोडा लेकर आए हुए हैं हमारा खेत इधर है जहां पर सोडा का छिड़काव करना था इसलिए मजबूरी में आना पड़ता है। बहुत बड़ी समस्या हमारे साथ बनी हुई है परंतु मजबूरी है 2 से 3 किलोमीटर का यह रास्ता हमें मिलता है जिस पर चलना दुर्भर है। बारिश के कारण बहुत ज्यादा स्थिति खराब है यदि पानी आ जाए तो पैदल नहीं चल पाते हैं हम चहाते है कि रोड बनना चाहिए।

ग्रामीण भरतसिंह पारधी ने बताया कि इस मार्ग पर काम से कम 200 किसान आते जाते हैं। पूरा गांव कोस्ते पहुंचने के लिए यहीं से आना-जाना करता है वर्तमान में यह रोड पूरी खराब हो गई है। जर्जर स्थिति है खाद लेकर आना-जाना मुश्किल है पैदल चलने लायक रोड नहीं रहा है। लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग की हालत सुधारी जाए कि ग्रेवल रोड बने डब्लूबीएम कोस्ते तक हो जाए ताकि इस मार्ग का उपयोग सुरक्षित रूप से कर सके। 3 किलोमीटर यहां से कोस्ते पड़ता है जहां से हमें शॉर्टकट होने के कारण डोंगरमाली दीनी पुनि लिंगमार व अन्य ग्रामों की ओर जाने के लिए यहीं से आना-जाना करते हैं। क्योंकि समीप का रास्ता है परंतु पूरा रोड खराब पड़ा हुआ है।

सरपंच प्रतिनिधि सुनील झिल्पे ने बताया कि इस मार्ग पर बहुत ज्यादा समस्या है जिसके लिए ग्रामीणों ने भी बताया है। हमें भी इसी मार्ग से आना जाना होता है जहां ग्रेवल रोड बनाने के लिए फाइल तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी गई थी परंतु स्वीकृति नहीं मिली है। पूरे मार्ग का सर्वे करवा दिया गया है और इसके लिए हमारे द्वारा बहुत प्रयास किया जा रहा है करीब गांव के 200 किसान यहां आते जाते हैं। परहा लगाते समय लोगों का आना-जाना बंद था इस मार्ग के प्रयास में हमें प्रशासनिक उदासीनता देखने मिल रही है। पंचायत के माध्यम से 2 से 4 मजदूर लगाकर कीचड़ हटाया गया है मोरम डाली गई है परंतु ट्रैक्टर के आने जाने से फिर रोड खराब हो गई है। यदि रोड मिल जाता है तो इसे बेहतर बना दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here