कलेक्टर से मिला यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल

0

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिलेभर में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं यादव समाज ने भी इस वर्ष पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई। एक बैठक कर अहीर यादव समाज के पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी देकर सहयोग की अपेक्षा जाहिर की गई है।

प्रतिमा स्थापना के साथ नगर में निकाली जाएगी वाहन रैली,
बताया गया कि जन्माष्टमी पर वैसे तो घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापना कर पूजन अर्चन किया जाता है। लेकिन यादव समाज संगठन शहर के समीपस्थ कोसमी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में समाज की ओर से सामुहिक रूप से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जानी है।बताया जा रहा है कि 26 अगस्त को मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूर्ण आस्था के साथ प्रतिमा स्थापना की जाएगी। वहीं इसी दिन ग्राम से ही बाइक रैली निकाले जाने की रूपरेखा तैयार की गई। रैली में यादव समाज के युवा श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण करेंगे और जन्माष्टमी की बधाईयां प्रेषित की जाएगी। मंदिर परिसर में रात में रतजगा का संगीतमय कार्यक्रम व भजन कीर्तन किया जाएगा। दूसरे दिन विसर्जन कार्यक्रम में भी रैली निकालकर स्थानीय जलस्त्रोत में प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। पूरे आयोजन में सभी यादव समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गुलाब यादव, युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव, नगर अध्यक्ष विक्की यादव, धीरज यादव, रामा यादवए, मुकेश यादव एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

विभिन्न कार्यक्रमों के किए जाएंगे आयोजन-
यदुवंशियों द्वारा पर विशेष पर्व को लेकर जिला प्रशासन के साथ की गई बैठक और आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान अहीर यादव समाज के जिलाध्यक्ष गुलाब यादव और नगर अध्यक्ष विक्की यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार मुख्यमंत्री ने भी कृष्ण जन्माष्टी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए है। इसलिए यदुवंशी भाई बहनों ने कुछ अधिक उत्साह बना हुआ है। इन्हीं सब बातों को लेकर वृहद स्तरपर तैयारियां की जा रही है। जन्माष्टमी पर प्रतिमा स्थापना वाहन रैली पूजा पाठ जगराता भजन कीर्तन प्रतिमा विसर्जन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here