थलपति विजय ने अपनी नई रिलीज ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ से नया इतिहास लिख दिया है। चार दिनों के पहले वीकेंड में जहां इस फिल्म ने देश और दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई की है, वहीं कॉलीवुड सुपरस्टार ने साउथ सिनेमा में एक नई इबारत लिखने का काम किया है। चार दिनों में ही उनकी फिल्म GOAT वर्ल्डवाइड करीब 288 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। वह साउथ सिनेमा के एकलौते सुपरस्टार हैं, जिनकी 8 फिल्में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में हैं।
वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी GOAT बीते गुरुवार, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विजय डबल रोल में हैं। देश में 24.50 करोड़ रुपये की बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार 44.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने 25.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन अब वीकेंड में शनिवार और रविवार को इसने फिर से उड़ान भरी है।
GOAT मूवी कलेक्शन डे 4
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को चौथे दिन तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्जन मिलाकर GOAT ने देश में 34.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले शनविार को इसने 33.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह पहले वीकेंड में इस एक्शन फिल्म ने देश में 137.20 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस कर लिया है। रविवार को साउथ के सिनेमाघरों में एक बार फिर तगड़ी भीड़ देखने को मिली है। औसतन 71% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।