Heavy Rain In MP: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, कई शहरों के कनेक्शन कटे, अगले 48 घंटे और भारी

0

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है। पिछले 48 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का जो दौर शुरु हुआ है, वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में भी पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर जोरदार बरसात हो रही है। अमूमन ऐसे ही हालात पूरे प्रदेश में बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे और भी भारी रहने वाले हैं। आइए जानते हैं दूसरे जिलों के हाल…

सिवनी शहर सहित पूरे जिले में पिछले कुछ घंटे से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी नाले उफान पर हैं, स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सिवनी शहर के तिलक वार्ड, लड्डैया मोहल्ला एवं विवेकानंद वार्ड मे अतिवर्षा के कारण सैकड़ों घरों मे पानी भर गया है। पानी मे फंसे लोगों का अन्य व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

शिवपुरी जिले में आज सुबह से ही लगातार बारिश का क्रम जारी है। इस बारिश के बीच शिवपुरी के मणिखेड़ा डैम अटल सागर बांध के आज सुबह 4 गेट खोले गए। इस सीजन में दूसरी बार है जब इस बांध के गेट खोले गए हैं। बांध के गेट खोले जाने से पहले डैम प्रशासन ने लोगों को सूचित किया कि सिंध नदी के आसपास डैम से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ सकता है इसलिए सतर्क रहें

ग्वालियर का तिघरा बांध पानी से लबालब हो गया है। नियमित सप्लाई का ट्रायल किया गया है। कल से कई इलाकों में रोजाना पानी मिलेगा। अभी तक एक दिन छोड़कर सप्लाई हो रही थी लेकिन अतिवर्षा के कारण पर्याप्त पानी जमा हो गया है, जिससे रोज सप्लाई की जाएगी। गर्मी की बजाय अब सर्दियों में भी एक दिन छोड़कर सप्लाई की जाएगी।

राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के द्वारा जिले में आगामी 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिले में लगातार हुई बारिश के कारण मोहनपुरा डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण 10 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते नेवज नदी उफान पर आ गई है। वहीं तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। इधर तेज बारिश के कारण राजगढ़ कलेक्टर के द्वारा मंगलवार सुबह नर्सरी से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अतिवर्षा के कारण जिले के बानसूजारा बांध के रात 2:00 बजे 12 गेट खोलकर 3360 क्यूमैक्स पानी छोड़ दिया गया है। टीकमगढ़ का छतरपुर से सड़क संपर्क टूट गया है। टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग पर धसान नदी पर बने पुल के डूबने से दोनों शहरों का कनेक्शन कटा है। इसके अलावा टीकमगढ़ का झांसी से भी कनेक्शन कट गया है। सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए बल्देवगढ़ पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here