मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 का मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के वार्ड नंबर 3 में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न की गई। इसके बाद मतगणना में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में उत्तम माहुले ने 57 मतों से विजय प्राप्त कर जीत दर्ज कर दी। यह निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न किया गया जिसमें लोगों के द्वारा अपने मतों का उपयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र का परिचय दिया गया।
शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न
ग्राम कायदी के वार्ड नंबर 3 के मतदान केंद्र क्रमांक 99 प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में मतदान प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ की गई। जिसमें पूर्व से समस्त व्यवस्था कर ली गई थी इसके बाद सुबह 7:00 से मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचाते रहे जिन्होंने अपने मत का उपयोग किया। जिसमें मतदान करने का समय समाप्ति पर 3 बजे गेट में ताला लगा दिया गया। इसी के साथ मतदान कार्यक्रम संपन्न हुआ यह पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न की गई। जिसमें 140 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा हल्ला भी किया गया जिन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा शांत कर शांतिपूर्वक वातावरण में समस्त निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।
159 में 140 लोगों ने अपने मत का करा उपयोग
निर्वाचन प्रक्रिया के प्रारंभ और समापन तक वार्ड के एक-एक व्यक्ति को दोनों दलों के द्वारा मतदान केंद्र तक लाकर उनसे मतदान करवाया गया। जिसमें वार्ड नंबर 3 की मतदाता सूची में दर्ज 159 मतदाताओं मैं 83 महिला 76 पुरुष के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जाना था। परंतु 140 मतदाताओं मैं 68 पुरुष 72 महिलाओं के द्वारा ही अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इस प्रकार मतदान का प्रतिशत 88.05 प्रतिशत रहा इसमें बताया जा रहा है कि वार्ड में उपस्थित समस्त मतदाता ने अपना मतदान किया है केवल वही लोग मतदान करने नहीं आ पाए जो बाहर है।
इन्हें इतने मिले मत
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2024 के अंतर्गत कायदी के वार्ड नंबर 3 पंच पद के लिए दो व्यक्तियों के द्वारा अपना आवेदन दाखिल किया गया था। जिसमें एक महिला और एक पुरुष का आवेदन था इस प्रकार उत्तम माहुले और लता मानकर में आमने-सामने की टक्कर थी। जिसमें दोनों के द्वारा अपने चुनाव प्रचार में भरसक प्रयास किया गया और दोनों के द्वारा जीत के दावे किए जा रहे थे। परंतु मतगणना के बाद जब परिणाम की घोषणा की गई तो उसमें उत्तम माहुले को 98 वोट मिले थे लता मानकर को 41 वोट मिले और एक वोट रिजेक्ट किया गया। इस प्रकार 140 वोट डाले थे जिसमें 139 वोट वैध रहे इस प्रकार उत्तम माहुले ने 57 मतों से जीत दर्ज की है।
अधिकारियों ने हर गतिविधि पर रखा ध्यान
यह त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के दौरान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हर गतिविधि पर बारीकी से ध्यान रखा गया। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार इमरान मंसूरी जनपद सीईओ दीक्षा जैन एसडीओपी अभिषेक चौधरी के द्वारा सुबह मतदान प्रारंभ से परिणाम की घोषणा तक मतदान केंद्र का बार-बार निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस अधिकारी तरुण सोनकर राज कपूर रंगने आरक्षक दिनेश गेडाम पप्पू उइके द्वारा पूरे निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी का शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए गये।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी इरफान खान के द्वारा दूरभाष पर चर्चा में बताया कि वार्ड नंबर 3 के पंच पद के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत मतदान कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न किया गया। यह मतदान कार्यक्रम मतदान केंद्र क्रमांक 99 प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में संपन्न किया गया। जिसमें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई इसमें दर्ज 159 मतदाताओं में से 140 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें प्रत्याशी उत्तम माहुले को 98 मत और लता मानकर को 41 मत मिले। इस प्रकार 139 मत वैध और एक मत अवैध घोषित किया गया जिसमें प्रत्याशी उत्तम माहुले विजई रहे।