बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरी- कुम्हारी के बीच दो मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई।रविवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में गायखुरी से दवा लेने के लिए समनापुर जा रहे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल हंड्रेड की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे हुए इस सड़क हादसे में घायल होने वालों में गायखुरी निवासी 30 वर्षीय छोटेलाल पिता बिसन लाल कोलते और छोटेलाल की 52 वर्षीय मां प्रमिला कोलते के नाम का समावेश है। जिनका गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
दवा लेने समनापुर जा रहे थे मां बेटे
प्राप्त जानकारी के अनुसार गायखुरी निवासी छोटेलाल कोलते मजदूरी का कार्य करता है।जबकि उसकी मां प्रमिला कोलते ग्रहणी है। बताया जा रहा है कि प्रमिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।किसी ने उन्हें समनापुर में जड़ी बूटी की अच्छी दवा मिलने की बात बताई थी। जिस पर छोटेलाल अपनी मां प्रमिला को टीवीएस एक्सेल गाड़ी में बैठकर दवा लेने के लिए समनापुर जा रहा था। जैसे ही वे ग्राम खैरी से कुम्हारी के बीच पहुंचे वैसे ही समनापुर की ओर से बालाघाट की तरफ आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोस मार दी, और मौके से फरार हो गया। उधर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ठोस से मां बेटे मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने की मदद डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल
उधर घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।जिन्होंने इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मां बेटे को उठाकर घटना की सूचना डायल हंड्रेड और एंबुलेंस 108 को दी। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने दोनों ही घायलों को डायल हंड्रेड वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है।