वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर सहित क्षेत्र में चमचमाती धूप चमक रही है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह हलकान नजर आ रहा है जिसमें लोग चिपचिपी और उम्मस भरी गर्मी लग रही हैं। जिसके चलते वारासिवनी बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं। जहां पर पंखे लगे हुए हैं परंतु वह वर्तमान में बंद पड़े हुए हैं ऐसे में नौनिहालों को लेकर महिलाएं यात्री प्रतीक्षालय में यात्री वाहन के इंतजार के लिए शरण ले रही है। तो वही कई लोग धूप से परेशान होकर ठंडी छाया के लिए रुक रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा यात्रा प्रतीक्षालय में पंखों को चालू करने और व्यवस्था बनाए जाने की मांग की जा रही है ताकि लोगों को राहत मिल सके। विदित हो कि वारासिवनी बस स्टैंड क्षेत्र के चारों तरफ और महानगरों के लिए यात्री वाहन आना जाना करते हैं। ऐसे में भारी संख्या उक्त बस स्टैंड का उपयोग करते हैं परंतु वाहनों की इंतजार में लोग बैठे रहते हैं।
राहगीर गोपाल फूलोके अपने पदमेश से चर्चा में बताया कि हम लोग यात्री वाहनों के माध्यम से सफर करते रहते हैं। अभी यात्री वाहन का रास्ता देख रहे हैं ऐसी गर्मी बहुत ज्यादा लग रही है। हर कोई यहां पर परेशान हो रहा है मेरे खुद के चेहरे पर पसीना आप देख सकते हैं यहां पर पंखे चालू नहीं है। कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से यह बंद पड़े हुए हैं या पंखे चालू होना चाहिए। हम देख रहे हैं कि एक मां अपने बच्चों को साड़ी के पाले से हवा कर रही है और हर कोई अपने गमछा और रुमाल निकाल कर हवा कर रहे हैं। अभी तेज धूप चमकने के कारण यह उम्मस बनी हुई है व्यवस्था बनाई जानी चाहिये।
राहगीर रजत गजभिये यह प्रतीक्षालय में दो से तीन पंखे लगे हुए हैं वह बंद है चालू स्थिति में नहीं है। हमारे जैसे बहुत सारे यात्री यहां पर बैठे हुए हैं परेशान हो रहे हैं इन्हें चालू करना चाहिए अधिकांश यहां पर स्कूल के बच्चे भी आकर यात्री वाहन की रास्ता देख रहे हैं। यह रोज चालू करना चाहिए नगर पालिका के द्वारा व्यवस्था बनानी चाहिए हर कोई परेशान हो रहे हैं। अभी 2 दिनों से धूप ज्यादा तप रही है उम्मस गर्मी बढ़ गई है।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि यह समस्या हमारे संज्ञान में है जिसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। जिसे प्रारंभ करवा दिया जाएगा अभी बरसात के कारण बंद कर दिया गया था परंतु गर्मी को देखते हुए प्रारंभ करवा दिया जायेगा।