बरसात हुई बंद तो उमस ने पकड़ी रफ्तार

0

जिले में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने जिले भर में अपना कहर बरपाया ।जहां इस बारिश के चलते लोग परेशान नजर आ रहे थे, तो वहीं अब पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से लोगो मे मायूसी छाई हुई है। बरसात बंद होने के बाद एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। जहां इस चिपचिपी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ।तो लोग अब एक बार फिर से बारिश की दुआएं करने लगे हैं। इसके पूर्व जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए लोगों ने अपने-अपने घरों में लगे हुए कूलर निकाल कर रख दिए थे। लेकिन एक बार फिर से उमस भरी गर्मी से परेशान होकर लोगों ने फिर से कूलर शुरू कर लिए हैं। तो वही रात दिन तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है।उमस भरी यह गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। गर्मी और गर्म हवाओं से लोगों की दिक्कते और बढ़ गई है। लगातार बढ़ रही इस गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जिले में सोमवार को अधिकत्तम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वहीं मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

अस्पतालों में बढ़े मरीज
जिले में अपेक्षाकृत अच्छी बारिश रही। लेकिन विगत एक सप्ताह से बारिश बंद होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। जिसका असर मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। गर्मी से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। जिसके चलते चिकित्सकों के क्लिनिक और अस्पताल में बीमार मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। जिले में गर्मी के हालत ऐसे है कि बरसात के लगते ही बंद रखे गए कूलर को फिर से शुरू करना पड़ रहा है। वही रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।तापमान में बदलाव के कारण मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता, कोरोना की तरह कम हो रही है। लोग, वायरल फीवर से ग्रसित हो रहे है, कोरोना में जिस तरह से लोगों का सीआरपी बढ़ा था। ठीक इसी तरह से इस समय मरीजों में देखने को मिल रहा है। जिससे बदन दर्द, खांसी, झींक आना, जोड़ो में दर्द जैसी बीमारी परिलक्षित हो रही है। जो चिकन गुनिया जैसे नजर आ रहा है, दूसरी ओर फेफड़ो में निमोनिया हो रहा है। जो व्यक्ति के लिए जानलेवा हो सकता है।

तो 24 सितंबर से मिल सकती है राहत
लगातार बढ़ती जा रही इस गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने के संकेत दिए हैं। हालांकि 2 दिन बाद इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की भी बात कही है।आपको बताएं कि आज सोमवार को सुबह से जिले में आसमान साफ है और तेज धूप पड़ रही। जिसका असर बाजारों और सड़को पर दिखाई दे रहा है, रविवार को अवकाश के कारण वैसे ही सड़के सुने रही, लेकिन बाजार के बावजूद भीड़ कम ही दिखाई दी। विगत दिनों से लगातार पड़ रही उसम भरी गर्मी से लोगो को कोई राहत नहीं मिल रही है। हालांकि 24 सितंबर से एक बार फिर बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

जितना हो सके गर्मी से बचने का प्रयास करे- जैन
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि दिन में उमस भरी गर्मी और रात में तापमान के ठंडा होने से, बीमारियां बढ़ रही है। बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि एकदूसरे से दूरी बनाकर रखे, मास्क पहने, खासी और सर्दी वालों से दूर रहे। गर्म चाय, हल्दी वाला दूध पिए और जंक फुड और बाहर का भोजन ना करें। तली चीज से परहेज करे। इसके अलावा जितना हो सके गर्मी से बचने का प्रयास करें। गर्मी की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसीलिए कोशिश करें कि कम से कम धूप में निकले, आवश्यक काम होने पर छाता गमछा आदि का सहारा लेकर ही बाहर जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here