जिले में पिछले 6 महीने के दौरान हिंदू और जैन मंदिरों को चोर निशाना बना रहे हैं। यहां लगातार चोर मंदिरों की मूर्तियों को चुरा रहे हैं। इसी कड़ी में बीती शाम भी एक हिंदू मंदिर से सैकड़ो साल पुरानी मूर्तियां चोरी हो गई हैं।
टीकमगढ़ जिले की तहसील मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले गोर गांव के सैकड़ों साल पुराने मंदिर से बीती शाम अज्ञात चोर मूर्तियां चोरी कर ले गए हैं। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रविवार की सुबह मंदिर की पूजा अर्चना करने गए थे, तब सभी मूर्तियां मंदिर में थी।
शाम को भोग लगाने पहुंचे तो खुला मामला
शाम को भगवान को भोग लगाने और आरती करने पहुंचे तो मंदिर में रखी भगवान नरसिंह, लड्डू गोपाल सहित कुल 7 मूर्तियां गायब थीं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंदिर में गरुड़ और प्रसाद की थाली भी चोर ले गए हैं। पुजारी ने बताया कि यह मूर्तियां सैकड़ों साल पुरानी और अष्टधातु की थी और वह पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिर की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मोहनगढ़ पुलिस को दी है।
टीकमगढ़ जिले में लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
टीकमगढ़ जिले में पिछले 6 माह के दौरान यह तीसरा मंदिर है, जहां पर सैकड़ों साल पुरानी 7 मूर्तियां चोरी हो गई हैं। इसके पहले मोहनगढ़ के जैन मंदिर और बल्देवगढ़ के जैन मंदिर से भी मूर्तियां चोरी हो गई हैं लेकिन एक भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। यानी कह सकते हैं कि पुलिस हवा में तीर चला रही है।