नगर का चहुमुखी विकास करने और नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने का दावा करने वाली नगर पालिका, नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क ,नाली, पानी निकासी व साफसफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दे पा रही है।जिसके चलते जहां एक ओर विभिन्न वार्डों में समस्याओ का अंबार लगा हुआ है तो वही सड़क पानी, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं ना होने पर नपा की नगर में चहुओर किरकिरी भी उड़ रही है। तो वहीं कई वार्डों में कच्ची नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क से बह रहा है।वही कई वार्डो में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने चलते जहां तहां गंदगी देखी जा रही है।इसके अलावा कई वार्डो में साफसफाई की व्यापक व्यवस्था होना तो दूर की बात नपा ने कई वार्डो व कालोनियों में अब तक पक्की सड़क का निर्माण तक नहीं कराया है जिसके चलते वहां रहने वाले वार्डवासी नपा की कार्य प्रणाली से काफी परेशान है तो वही नपा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी उनका आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नगर के बूढ़ी वार्ड नं 13 स्थित करुणा नगर का है।जहा वर्षों से निवास करने वाले वार्डवासियों को अब तक नपा द्वारा पक्की सड़क,व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी गई है जिस पर अपना आक्रोश जताते हुए वार्ड वासियों ने व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग की है। तो वहीं उन्होंने पिछले एक सप्ताह से फूटी पाइप लाइन को सुधार कर घर-घर नल का जल पहुंचने की गुहार लगाई है। जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर सोमवार को नगर पालिका में एक ज्ञापन सौपा है। जहां सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने जल्द से जल्द व्यवस्थाएं न बनने पर इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट में किए जाने की भी चेतावनी दी हइस दौरान रमेश मेश्राम, रामलाल साहू, भूपेंद्र मर्सकोले, श्री चौहान, श्री सरवरे, लता साहू, अनीता चौहान, ललिता मेश्राम, निर्मला सरवरे, सोहन बंसोड़ सहित अन्य वार्डवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इधर मूलभूत सुविधाएं नहीं उधर थ्री स्टार का दर्जा
आपको बताए कि बालाघाट नगर पालिका को केंद्र से स्टार थ्री का दर्जा मिला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका का नगर के विभिन्न वार्डों पर कोई ध्यान नही है। वही वार्ड नं 13 करूणा नगर परिसर के हालात बद से ज्यादा बत्तर बने हुए हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो नगर पालिका को थ्री स्टार का दर्जा मिलना तो दूर, नपा तो स्टार रेटिंग की लाइन में खड़े होने लायक तक नहीं है। शायद यही वजह है कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासियों का मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। जहा करुणा नगर के निवासियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए उन्हें सड़क ,नाली, पानी और साफ सफाई की सुविधा दिए जाने की मांग की है।जहा वर्षो पुरानी मांग अब तक पूरी ना होने पर अपना आक्रोश जताते हुए वार्डवासियों ने नपा कार्यालय में ज्ञापन सौपा है।जहां वार्डवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सिर्फ औऱ सिर्फ आश्वासन देने, औऱ चुनाव के बाद आश्वासन पूरा ना करने का आरोप लगाते हुए।मूलभूत सुविधाएं ना मिलने पर कलेक्ट्रेट में शिकायत करने की चेतावनी दी है।
कई बार सौंप चुके हैं ज्ञापन,नही हो रही सुनवाई
वार्डवासियों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वार्डवासियों द्वारा अब तक के सभी स्थानीय पार्षदो से लेकर जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन वार्डवासियों के इस आवेदन निवेदन का जिम्मेदारों पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है जहां जिम्मेदारों ने अब तक वार्ड की समस्या पर ध्यान नहीं दिया है जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
हर चुनाव बार मिलता है सिर्फ आश्वासन
वार्डवासियों ने बताया कि यहां पक्की सड़क नहीं है। जगह-जगह गंदगी का प्रकोप है।वार्ड के सभी लोग परेशान हैं।जब से वे वार्ड में रह रहे है।आज तक यहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। हर चुनाव में उम्मीदवार हमारी मांग पूरी करने का वादा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद यहां विकास करना तो दूर की बात, जनप्रतिनिधि नजर तक नहीं आते और ना ही नगरपालिका में हमारी कोई सुनवाई हो रही है।
अधिकारी तो दूर पार्षद तक नहीं देते ध्यान- सोहन बंसोड़
ज्ञापन लेकर नगर पालिका पहुंचे करुणा नगर निवासी सोहन बंसोड़ ने बताया कि उनके वार्ड में काफी दिनों से सड़क खराब है। करीब 25- 30 वर्षों से पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। कच्ची सड़क होने के चलते स्थानीय लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि यहां सीमेंट रोड बनानी चाहिए वही अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मलमा या बजरी डालना चाहिए ताकि लोगों का आवागमन आसानी से हो सके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की जेसीबी से पाइपलाइन फूट गई है जिसका पानी भी सड़क पर बह रहा है कई बार पार्षद सुपरवाइजर से शिकायत किए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले 10 दिनों से पाइपलाइन फूटी हुई है जिसे आज तक नहीं बनाया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ तो बहुत दूर की बात वार्ड पार्षद और सुपरवाइजर तक आकर वार्ड में नहीं देखते हैं।
तो कलेक्ट्रेट में करेंगे शिकायत- लता साहू
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान स्थानीय महिला लता साहू ने बताया कि पक्की सड़क की मांग को लेकर वार्ड वासी नगर पालिका आए हैं । लंबे समय से पक्की की सड़क की मांग की जा रही है चुनाव के वक्त अक्सर जनप्रतिनिधि लोग भैया भाभी बोलकर आते हैं वोट मांगते हैं और पक्की सड़क की सौगात दिए जाने की बात कहते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई नहीं आता। आज हमारे वार्ड की सड़क चलने लायक तक नहीं बची है स्कूल वैन भी घर तक नहीं आ पाती, बच्चों को मुख्य मार्ग तक छोड़ने जाना पड़ता है। कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका की जेसीबी ने पाइपलाइन फोड़ दी है एक सप्ताह से पानी सड़क पर बह रहा है उसे तक नहीं सुधर जा रहा है।पाइपलाइन फूटने के चलते कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।हम बहुत दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसीलिए आज हम नगर पालिका आए हैं यदि इसके बाद भी हमारी सुनवाई नहीं की जाती तो इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की जाएगी।