भारतीय टीम एक ओर जहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारी में व्यस्त है तो दूसरी ओर सीनियर सिलेक्शन कमिटी टी20 टीम पर निगाहें गड़ाए हुए है। इस सप्ताह के आखिरी तक अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। टेस्ट टीम में खेल रहे कई स्टार खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगे व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए टेस्ट टीम में खेलने वाले शुभमन गिल और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इसकी पूरी संभावना है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद रहेंगे, जबकि विदर्भ के स्टार जितेश शर्मा विकल्प के तौर पर मौजूद रहेंगे।
अगर ऐसा होता है तो झारखंड के ईशान किशन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी में देरी हो सकती है। उन्हें ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिए जाने की की पूरी संभावना है।