स्काउट गाइड का संभाग स्तरीय शिविर प्रारंभ

0

वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के टिहलीबाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में स्काउट गाइड का संभाग स्तरीय शिविर 28 सितंबर को प्रारंभ किया गया। यह शिविर का आयोजन बीईओ एनके डहाटे प्राचार्य केएल चौहान प्रधान पाठक पंचम हनवत इनेंद्र डहरवाल भेजेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जहां पर उपस्थित जनों के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए किस प्रकार यह पूरा आयोजन होना है उसके बारे में जानकारी दी गई स्काउट एंड गाइड को परिभाषित कर विस्तार पूर्वक के बताया गया वहीं पूर्व के अनुभव सांझा किये गये। जिला कोषाध्यक्ष भेजेंद्र चौधरी ने पदमेश से चर्चा में बताया कि कि यह नवीन जिला प्रशिक्षण केंद्र में पहला शिविर का आयोजन किया गया है यह स्काउट गाइड का टेस्टिंग शिविर है। यहां से छात्र-छात्राओं का चयन राज्यपाल पुरस्कार के लिए किया जाएगा जो भोपाल में जाएंगे यह संभाग स्तरीय शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें बालाघाट मंडला सिवनी के छात्र-छात्राएं शिविर में शामिल हुए हैं जहां पर ध्वजारोहणकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है वर्तमान में 150 विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं संभवत 200 विद्यार्थी आने वाले हैं क्योंकि बाकी जिले आज प्रथम दिन नहीं आ पाए। यह सभी जिला स्तर पर चयनित होकर यहां पर पहुंचे हैं पांच दिवसीय शिविर का आयोजन है जहां पर प्रतिदिन जागरण योग व्यायाम खेल-खेल में शिक्षा जैसी गतिविधियां आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्काउट गाइड का मतलब है घर से बाहर स्कूल से बाहर प्रकृति के साथ शिक्षा देना और वह कार्य करने का हर संभव प्रयास इस शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर ललित मिश्रा राजकुमार टेंभरे डोलीराम भगत श्रीमती नीता बोपचे श्रीमती लक्ष्मी पटले भूनेंद्र सिलेकर सहित छात्र-छात्र एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here