भैंस चराने गए 13 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत

0

बालाघाट/ भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोल्हवा में एक 13 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 29 सितंबर को सुबह 8:30 बजे यह घटना उसे समय हुई जब यह बालक अपने दोस्त के साथ भैंस चराने के लिए अपने गांव के तालाब तरफ गया था। भरवेली पुलिस ने मृतक बालक सुमित पिता कुंवरलाल जैतवार 13 साल का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित जैतवार 13 वर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी तीन बहने हैं। माता-पिता खेती किसानी करते हैं। सुमित जैतवार कथा छठवीं का छात्र था और शासकीय माध्यमिक शाला पाथरवाडा स्कूल में पढ़ने जाता था। 29 सितंबर रविवार होने से स्कूल की छुट्टी थी सुबह 8:30 बजे करीब बालक सुमित जैतवार अपने दोस्त हिमांशु बनोटे के साथ अपने घर की भैंस चराने के लिए गांव के तालाब तरफ गया था। दोनों बालक भैंस चरा रहे थे। तभी सुमित की भैंस पंचायत के तालाब में घुस गई। तब सुमित भैंस को निकालने के लिए तालाब में उतरा था किंतु सुमित तालाब के गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। सुमित को तालाब में डूबते देखे उसका दोस्त हिमांशु बनोटे दौड़ते हुए गांव तरफ आया और परिवार वालों को बताया। खबर मिलते ही सुमित के परिवार के अलावा गांव के अन्य लोगों तालाब पहुंचे देखे सुमित तालाब में डूब गया था। योगेश जैतवार ने तालाब में घुसकर सुमित को बाहर निकाल किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी रिपोर्ट नरेश जैतवार पिता नारायण जटवार 23 साल वार्ड नंबर 19 कोल्हवा निवासी ने भरवेली पुलिस थाना में की थी। प्रधान आरक्षक बिसराम धुर्वे ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम किये तथा सहायक उप निरीक्षक अनिल मड़ामे ने ग्राम कोल्हवा पहुंचकर मृतक बालक के सुमित जैतवार का शव बरामद किया और पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए आगे आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री मड़ामे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here