लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १३ किमी. दूर ग्राम पंचायत बांदरी निवासी ओमकार बिसेन का २० वर्षीय बेटा होमेन्द्र बिसेन का रविवार को तालाब में डुबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से करीब २ से ३ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब के अंदर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदरी निवासी लगभग २० वर्षीय होमेन्द्र बिसेन रविवार को सुबह ९ से १० बजे के बीच सागौन टोला स्थित तालाब की ओर गया था परन्तु काफी देर बीत जाने के बाद भी वह दिखाई नही दिया तो तालाब के समीप मवेशी चराने वालों को संदेह हुआ की कही होमेन्द्र तालाब में डूब तो नही गया होगा। जिसके बाद वह तालाब के समीप पहुंचकर देखे तो उसके कपड़े व चप्पल एक साईड में रखे हुए थे परन्तु वह दिखाई नही दिया। जिससे उन्हे पुरा विश्वास को हो गया कि वह तालाब में डूब गया होगा। जिसके बाद उसके परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी गई। साथ ही तालाब में डुबने से युवक की मौत हो जाने की जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद घटना स्थल में लोगों की भीड़ लग गई है। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक कुंवरसिंह टेकाम पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और तालाब के आसपास खोजबिन की गई परन्तु कही पता नही चलने के बाद एसडीआरएफ लालबर्रा की पुलिस (गोताखारों) के द्वारा तालाब के अंदर घुसकर नाव के माध्यम से शव की तलाश प्रारंभ की गई किन्तु तालाब में पानी अधिक होने के कारण वह दिखाई नही दे रहा था और कड़ी मशक्तत करने के बाद करीब २ से ३ घंटे बाद मृतक युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर लाश को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। बताया जा रहा है कि बांदरी निवासी २० वर्षीय होमेन्द्र बिसेन रविवार को सुबह ९ से १० बजे के बीच सागौनटोला स्थित तालाब की नहाने के लिए गया होगा और कपड़े निकालकर तालाब के अंदर घुसा होगा तभी अनियंत्रित होने से वह गहरे पानी में चले जाने और पानी में अधिक समय तक डुबे रहने से उनकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव के साथ ही होमेन्द्र बिसेन के कपड़े एवं चप्पल घटना स्थल से बरामद किया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष में चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक कुंवरसिंह टेकाम ने बताया कि रविवार को सुबह के समय जानकारी मिली थी कि बांदरी के सागौनटोला स्थित तालाब में युवक डुब चुका है जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर एसडीआरएफ लालबर्रा की पुलिस (गोताखारों) की मदद से तालाब के अंदर से होमेन्द्र बिसेन का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।