लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित वैदिक कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल लालबर्रा के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर २ अक्टूबर को रैली निकालकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर वैदिक कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल से विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली नगर मुख्यालय का भ्रमण करते हुए सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, माँ सरस्वती प्रतिमा स्थापना स्थल परिसर पहुंची जहां स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और क्षेत्रीयजनों से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। इसी तरह २ अक्टूबर को सिवनी मार्ग स्थित सैंट्रल बैंक शाखा लालबर्रा के द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बैंक परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।