नर्मदापुरम: होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों की विशेष खातिरदारी की जा रही है। दरअसल यहां 7 सितंबर से 14 सितंबर तक हाथी महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें यहां के हाथियों को प्रतिदिन स्नान कराकर मालिश की जा रही है। वहीं उन्हें हल्दी-चंदन का श्रंगार भी किया जाता है। हाथियों के पसंदीदा भोजन गुड़ ,गन्ना और केला भी उन्हें खिलाये जाते हैं। महावतों ने हाथियों की विशेष आवभगत की।
सितंबर में होता है महोत्सव
आपको बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों में प्रतिवर्ष हाथियों के लिये उत्सव मनाया जाता है। इसमें एसटीआर के सभी अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। सितंबर माह में जब बरसात कम होने लगती है तब हाथियों को नव यौवन देने के लिये महावतों को उनकी खातिरदारी में लगाया जाता है। हाथियों को उनकी पसंद के व्यंजन बनाकर दिए जाते हैं, जिनमें टिक्कड़, गुड़, केला, गन्ना आदि परोसे जाते हैं।
पर्यटकों और वाइल्ड लाइफ से अनजान लोगों को शायद आश्चर्य हो लेकिन एसटीआर के हाथियों को सप्ताह भर नहलाकर उन्हें हल्दी-चंदन से श्रंगार किया जाता है। उन्हें उनका पसंदीदा भोजन दिया जाता है। इस बीच हाथियों से कोई काम भी नही लिया जाता।
हाथी महोत्सव में पहुंचे अधिकारी
प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले हाथी महोत्सव की शुरुआत करने फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डीडी पूजा नागले, एसटीआर के एडीओ अंकित जामोद सहित जिले की कलेक्टर सोनिया मीणा भी पहुंची। 7 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाले इस हाथी महोत्सव का उद्देश्य हाथियों का पुन:यौवनीकरण होता है। आपको बता दें कि शनिवार को एसटीआर के चूरना पार्क रेंज में पुन:यौवनीकरण शिविर के शुभारंभ में पहुंचे। फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों के पुन:यौवनीकरण के लिए सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में हर साल हाथियों को आराम कराकर उनकी खातिरदारी की जाती है।