भोपाल, Kisan Rail Roko Andolan। कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन का असर केवल मध्य प्रदेश में केवल ग्वालियर अंचल में ही देखने को मिल रहा है।डबरा में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर किसानों ने गुरुवार को उपद्रव कर पटरी पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था जब किसान नहीं माने तो पुलिस को जबरन किसानों को पटरी से उठाकर बसों में बैठाया। कुछ किसान पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकले। रेलवे पटरी पर दौड़ते किसानों के पीछे पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ती रही। मौके पर एएसपी जयराज कुबेर, एडीएम किशोर कान्याल मौजूद हैं। ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग लगा रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देते हुए एजी पुल के पास से आउटर से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। उधर रीवा, सिंगरौली, बरगवां स्टेशन में विरोध करने पहुंचे किसान स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपकर वापस लौट गए। यहां पुलिस के सख्त पहरे की वजह से कोई उग्र प्रदर्शन नहीं हो पाया।