दिवाली से पहले बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती छाई हुई है। एक ओर जहां, पहले से मौजूद ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ का हाल बेहाल है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई अरशद वारसी और मेहर विज की ‘बंदा सिंह चौधरी’ ओपनिंग डे पर ही डिजास्टर साबित हुई है। हालांकि, कमाई को लेकर इस फिल्म से बहुत उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन पहले ही दिन इतना बुरा परफॉर्म करेगी, यह भी नहीं सोचा गया था। दूसरी ओर, हॉलीवुड की नई रिलीज ‘वेनम: द लास्ट डांस’ ने शुक्रवार को भारत में शानदार कमाई की है। दो दिनों में यह फिल्म 12 करोड़ के पार पहुंच गई है।
अभिषेक सक्सेना के डायरेक्शन में बनी ‘बंदा सिंह चौधरी’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद के पंजाब के हालात पर बनी है। फिल्म का विषय भले ही बेहतरीन है, लेकिन सच यही है कि डायरेक्टर साहब इससे छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्टार अपील भी कम है। लिहाजा पहले से उम्मीद थी कि यह कमाई में बहुत दम नहीं दिखा पाएगी। ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी महज 6.42% रही है।
‘बंदा सिंह चौधरी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बंदा सिंह चौधरी’ ने पहले दिन शुक्रवार को महज 15 लाख रुपये का बिजनस किया है। हालांकि शनिवार और रविवार को फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। लेकिन समस्या यह भी है कि दिवाली के कारण लोग व्यस्त हैं। ऐसे में अरशद वारसी की फिल्म को वीकेंड का भी बहुत लाभ मिले, इसको लेकर संदेह है। ‘बंदा सिंह चौधरी’ का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।