नई दिल्ली: सैमसंग, एलजी, सोनी और नोकिया की पहचान आज दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनियों के रूप में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कंपनियों का पहला प्रॉडक्ट कुछ और था। मसलन दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने ग्रॉसरी स्टोर से शुरुआत की थी। इसी तरह एलजी का पहला प्रॉडक्ट फेशियल क्रीम थी। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने राइस कुकर के साथ शुरुआत की थी। इसी तरह मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया का पहला प्रॉडक्ट टॉयलेट पेपर था।
लग्जरी कार बनाने वाली इटली की दिग्गज कंपनी लैंबोर्गिनी का पहला प्रॉडक्ट ट्रैक्टर था। इसी तरह जापान की दिग्गज ऑटो कंपनी टोयोटा ने ऑटोमैटिक लूम के साथ शुरुआत की थी। कोलगेट शुरुआत में साबुन और कैंडल्स बेचती थी। इसी तरह फर्नीचर बेचने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया का पहला प्रॉडक्ट फाउंटेन पेन था। जूलरी बेचने वाली कंपनी टिफनी एंड कंपनी की शुरुआत स्टेशनरी से हुई थी। दिग्गज ऑनलाइन कंपनी ऐमजॉन ने किताबें बेचकर धंधा शुरू किया था। बीएमडब्ल्यू शुरुआत में एयरक्राफ्ट इंजन बनाया करती थी।
सिरप बनाती थी कोका-कोला
अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपनी फोर्ड का पहला प्रॉडक्ट क्वाड्रिसाइकल था। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एचपी ने ऑडियो ओसिलेटर से शुरुआत की थी जबकि होंडा का पहला प्रॉडक्ट बाइसाइकिल ऑक्जिलरी इंजन था। अमेरिका की दिग्गज फूड चेन मैकडॉनल्ड ने हॉट डॉग से शुरुआत की थी जबकि आज उसकी पहचान बर्गर से है। अमेरिका की दिग्गज बेवरेजेज कंपनी कोका-कोला पहले सिरप बनाती थी जबकि लॉरियाल ने हेयर डाई से शुरुआत की थी।