इजरायल के किनारे होते ही परवान चढ़ा सऊदी-ईरान का ‘जियोपॉलिटिकल रोमांस’, चीन करा रहा पुराने दुश्मनों में दोस्ती

0

तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को कराने में सबसे अहम भूमिका चीन की है। दोनों देशों में इस करीबी की एक बानगी पिछले महीने देखने को मिली जब ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। इजरायल के गाजा में हमले के बाद बदले पश्चिम एशिया के हालात में सऊदी और ईरान की नजदीकी क्षेत्र के लिए बेहद अहम है।

वायनेट न्यूज की रिपोर्ट कहती है कि ईरान-सऊदी के बीच रिश्ते को बेहतर करने में चीन ने अहम रोल निभाया है, तो इजरायल की आक्रामकता भी इसकी वजह बनी है। ये संबंध सात साल की कड़वाहट से टूट गए थे, अब सावधानीपूर्वक फिर से बनाए जा रहे हैं। सऊदी की राजधानी रियाद में हाल ही में हुए अरब-इस्लामिक समिट में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की जगह आए उनके डिप्टी ने जमकर इजरायल पर हमला बोला। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी समिट को आड़े हाथों लिया।

ईरान के नजदीक क्यों आ रहे क्राउन प्रिंस?

Ynet के साथ बातचीत में सऊदी के एक शिक्षाविद ने कहा कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दूरदर्शी रणनीतिकार हैं। उनकी नजर हाल के साथ-साथ भविष्य पर भी है। उन्होंने हालिया इस्लामिक शिखर सम्मेलन में इजरायल के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। हालांकि इजरायली डोजियर केवल उनकी बातों से गायब है, दिमाग से नहीं। इस पर भविष्य में फिर बातचीत शुरू होगी।

प्रोफेसर फरीद का कहना है कि सम्मेलन में सऊदी की आवाज उसकी कूटनीति में एक साहसिक मोड़ को दिखाता है। यह मोड़ तेहरान और रियाद में दूतावासों के दरवाजे फिर से खोलने के साथ शुरू हुआ और लगातार जारी है। यह खतरों से भरा है लेकिन दोनों पक्ष सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों पक्षों के सलाहकार एक-दूसरे की कमजोरियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here