MP Weather: बदल रहा है मध्य प्रदेश का मौसम, अगले एक हफ्ते तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, IMD का अलर्ट

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहे। इस कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली। हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा मौसम एक हफ्ते तक जारी रह सकता है।

मध्य प्रदेश में बारिश, आंधी और तूफान का माहौल बनने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को सिर्फ 6 जिलों का तापमान ही 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा। ग्वालियर 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। अन्य जिलों का तापमान देखा जाए तो खंडवा में 41.5, खरगोन में 40.02, उज्जैन में 40.02, गुना में 40.6, नरसिंहपुर में 40, रीवा में 40, जबलपुर में 37.2, भोपाल में 38.5, नर्मदापुरम में 36.4 और इंदौर में 38.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। राजधानी भोपाल में भी दोपहर में तेज धूप रही, लेकिन तेज गर्मी का एहसास नहीं हुआ।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। करीब 20 से अधिक जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। यहां वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, मैहर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सतना,अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here