लालबर्रा सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद १७ फरवरी को ब्लाक की सभी सोसायटियों के ताले खुल गये एवं सभी कर्मचारी विधिवत अपने काम-काज में जुट गये है। इस दौरान प्रात: के समय सोसायटी खुलते ही जहां राशन पाने के लिये उभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई वहीं रबी फसल का पंजीयन करवाने के लिये किसान भी संबंधित समितियों में पहुंच गये।
सोसायटी प्रबंधन के द्वारा व्यवस्था संभालते हुए उपभोक्ताओं को बारी-बारी से राशन वितरण किया गया लेकिन रबी फसल का पंजीयन कराने पहुंचे किसानों को सर्वर डाउन होने की वजह से घंटो इंतजार के बाद भी परेशान होकर वापस घर लौटना पड़ा।