पुलिस प्रशासन करें रेत ठेकेदार के कर्मचारियों का वेरिफिकेशन – अनुभा

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली स्थित बजरंग मंदिर चौक में बुधवार को प्रात: १०.३० बजे रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक्टर चालक एवं ग्रामीणजनों पर जानलेवा हमला कर मारपीट की गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा थाने पहुंचकर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के विरूध्द एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद रात करीब ९ बजे रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा थाना पहुंचकर अमोली के ग्रामीण पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर लालबर्रा पुलिस ने काउण्टर मामला दर्ज की है। इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ५ दिसंबर की शाम ६ बजे ग्राम पंचायत अमोली ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा विधायक श्रीमती मुंजारे को ४ दिसंबर को घटित हुए घटना की जानकारी दी जिसमें उन्होने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारी शिकायत के बाद रेत ठेकेदार के कर्मचारियों की शिकायत पर कुछ ग्रामीणों के नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा गांव में घुसकर दिनदहाड़े गुंडागर्दी एवं जानलेवा हमला किया गया था उसके बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा रेत ठेकेदार के कर्मचारियों का साथ देकर हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद विधायक श्रीमती मुंजारे के द्वारा ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक बालाघाट से दूूरभाष पर चर्चा कर ४ दिसंबर को अमोली में घटित घटना पर लालबर्रा पुलिस के द्वारा ग्रामीणों पर की गई कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रेत ठेकेदार के कर्मचारी दिनदहाड़े गुंडागर्दी कर ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला कर रहे है और आपका पुलिस प्रशासन ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर रहे है यह अनुचित हैंं। आप इस तरह की घटना क्रम पर लगाम लगाये एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करें कि उन्होने जो ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की है उसे खारिज करें। साथ ही रेत के ठेकेदार के जिन कर्मचारियों के द्वारा दिनदहाड़े जानलेवा हमला एवं मारपीट की गई उन पर कार्यवाही की जाये और रेत ठेकेदार के जो कर्मचारी जिले में काम कर रहे है उनका पहले पुलिस वेरिफिकेशन करें, उनकी मुसाफिरी दर्ज की जाये। अगर ऐसा नही करते है तो वे लोग बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विधायक को घटना की जांच कर कार्यवाही करने आश्वास्त किया है।

पुलिस ने किया काउण्टर मामला दर्ज

बुधवार को अमोली के बजरंग मंदिर चौक में बिना रायल्टी की रेत ले जाने की बात को लेकर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने सर्राटी नदी से भसवा बारिक मिट्टी पंचायत के निर्माण कार्य में ट्रैक्टर में लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक विकास पडवार को रोककर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मारपीट की थी एवं ग्रामीणजनों पर भी जानलेवा हमला किया था। वहीं समय रहते ग्रामीणजन चालक का बीच-बचाव नही करते तो रेत ठेकेदार के कर्मचारी ट्रैक्टर चालक की हत्या भी कर सकते थे एवं ग्रामीणजनों के आक्रोश को देखते हुए रेत ठेकेदार के कर्मचारी भाग गये। जिसके बाद ग्रामीणजन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जानलेवा हमला करने वाले रेत ठेकेदार के कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की थी और पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की रिपोर्ट पर रेत ठेकेदार के कर्मचारी तुलसी शिवहरे, देवा धुर्वे, मोहित रावते सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द किया गया। वहीं बुधवार की रात में रेत ठेकेदार के कर्मचारी भी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है कि ४ दिसंबर को संजय कोकोटे, देवा धुर्वे, मोहित रावते, मोनू तांडे एवं अन्य लोगों के साथ देवरी रेत घाट से लालबर्रा की ओर चैक करते हुए जा रहे थे तभी अमोली पंचायत के पास पहुंचे थे कि एक ट्रैक्टर देवरी की तरफ से आते मिला। जिसमें रेत भरी हुई थी जिसे रोककर रायल्टी टोकन मांगे तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को बोलेरा गाड़ी से टकराने लगा जिसके बाद ग्रामीणजन आ गये और बोलेरा वाहन पर तोडफ़ोड़ कर मारने का प्रयास करने लगें जिसके बाद हम लोग भाग गये। इस तोडफ़ोड़ की घटना में ६० हजार रूपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने रेत ठेकेदार के कर्मचारी संजय कोकोट की रिपोर्ट पर राजा सोनी, आशित, अरमान खान एवं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है। इस तरह से पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउण्टर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर जानलेवा हमला करने वालों पर कार्यवाही न करते हुए अमोली के ग्रामीणजन पर मामला दर्ज करने का आरोप लगाते लगाया है और ्रविधायक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी देने के बाद मामला खारिज नही होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है। वहीं ग्रामीणजनों ने बताया कि रेत ठेकेदार के कर्मचारी क्षेत्र में घुमकर गुंडागर्दी करते है और बुधवार को सर्राटी नदी अमोली से पंचायत में जारी निर्माण कार्य में भसवा मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक व ग्रामीणजन पर जानलेवा हमला किया गया है जो गलत है। जबकि सर्राटी नदी रेत घाट नही है और ग्रामीण एवं पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य के लिए मिट्टी व रेत लाई जाती है परन्तु रेत ठेकेदार के कर्मचारी उन्हे परेशान करते है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि अमोली के बजरंग मंदिर चौक में बुधवार को रायल्टी एवं रेत ले जाने की बात को लेकर ट्रैक्टर चालक, ग्रामीण एवं रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद रेत ट्रैक्टर एवं रेत ठेकेदार के कर्मचारी की रिपोर्ट पर दो पक्ष के ३-४ लोगों के नामजद एवं अन्य अज्ञात ८ से १० लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत काउण्टर मामला दर्र्ज किया गया है एवं घटना स्थल पर बने विडियों फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here