‘प्रियंका अपने पति को कंट्रोल में रखें’ निक जोनस ने एलन मस्क को किया सपोर्ट तो भड़के लोग, कहा- इनसे फोन छीन लो

0

हाल ही में, निक जोनस ने एक्स पर एलन मस्क को सपोर्ट किया था। सिंगर ने एलन मस्क के जोनस ब्रदर्स का मीम शेयर करने पर रिएक्ट किया था। हालांकि, उनका ट्वीट उन फैंस को पसंद नहीं आया जो अरबपति मस्क का ‘समर्थन’ करने के लिए उनकी आलोचना कर रहे थे। 17 दिसंबर को एलन मस्क ने टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के एक्स पोस्ट पर रिएक्ट किया जिसमें कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद से कंपनी का मुनाफा बढ़ गया है।

एलन मस्क ने फेमस जोनस ब्रदर्स मीम के साथ ट्वीट को फिर से शेयर किया जिसमें निक जोनस और केविन जोनस एक टेबल घुमा रहे थे। उन्होंने आगे लिखा, ‘माई गॉड, पासा कैसे पलट गया।’ इसके जवाब में निक जोनस ने एलन मस्क को उंगली दिखाते हुए तस्वीर शेयर की और साथ ही लिखा, ‘हमें साल 3000 में ले चलो।’ यह ट्वीट वायरल हो गया और कुछ ही समय में इसे 27.1 मिलियन बार देखा गया।

निक जोनस पर बौखलाए लोग

हालांकि, यह बात निक जोनस के फैंस को अच्छी नहीं लगी, जिन्होंने इस ट्वीट का अर्थ यह निकाला कि वह एलन मस्क का समर्थन कर रहे हैं। एक्स यूजर्स में से एक ने कहा- क्या यह ट्रम्प पोस्ट है? @प्रियंकाचोपड़ा अपने पति को संभाल लो। एक ने कहा- प्रियंका अपने आदमी को कंट्रोल में रखें। इसके तुरंत बाद, निक जोनस ने एक्स पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन से प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की। निक के ‘एलन का सपोर्ट’ करने पर भड़के फैंस ने वहां भी कमेंट किया। एक ने लिखा- प्रियंका बहुत देर होने से पहले इस आदमी से फोन ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here