वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के रामपायली रोड़ वार्ड नंबर १ अमृत नगर स्थित परशुराम भवन में २० दिसंबर की शाम प्रसादी ग्रहण करने के दौरान ४० वर्षीय महिला के गले से एक अज्ञात महिला के द्वारा सोने के मंगलसूत्र और चैन खींचकर चोरी कर लिया गया। महिला का पता लगते ही पीडि़ता पुष्पलता बोपचे के द्वारा महिला को पडक़र पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में पुलिस के द्वारा अज्ञात महिला से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुराम भवन में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन १८ से २६ दिसंबर तक किया गया है। जिसमें प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष दोपहर २ बजे से पंडाल में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पुष्पलता पति शिवदयाल बोपचे उम्र ४० वर्ष वार्ड नं २ भैरोगंज निवासी प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की दोपहर २ बजे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने के लिए पंडाल में पहुंची थी। जहां पर शाम तक कथा का श्रवण करने के बाद आरती कर प्रसादी लेने के लिय लाइन में खड़े थी। तभी एक अज्ञात महिला के द्वारा पुष्पलता बोपचे के गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र और चैन को गले से खींचकर उतार लिया गया। यह घटना पास खड़ी महिला के द्वारा देखकर तत्काल उसे बताया फि र उक्त महिलाओं के द्वारा उस अज्ञात महिला को पकड़ कर पुलिस थाना वारासिवनी में लाया गया है। जहां पर पुलिस उससे पूछताछ की जा रही है जिसके द्वारा अपनी पहचान भी नहीं बताई जा रही है जो कभी नागपुर तो कभी डोंगरगढ़ निवासी होने की बात कह रही है। मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है इसमें समाचार लेकर जाने तक पुलिस के द्वारा एफ आईआर दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस व्यवस्था पर उठ रहा सवाल
इस प्रकार गले से मंगलसूत्र खींचना या सुने मकान में चोरी करने की वारदात पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। जबकि अनेको बार बस स्टैंड में यात्रियों के साथ अज्ञात महिलाओं के द्वारा चोरी की वारदात की जा चुकी है। परंतु उसमें भी आज तक कोई सफ लता पुलिस के हाथ नहीं लगी । या पहली बार अज्ञात महिला पुलिस के हाथ में आई है वह भी नगर वासियों के द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया है। जिसमें लोगों के द्वारा महिला किसी गैंग की सदस्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिनके द्वारा आसानी से चोरी की वारदात की जाती है। जबकि नगर आयोजनों में पुलिस के द्वारा व्यवस्था बनानी चाहिए अज्ञात तत्वों पर निगरानी रखनी चाहिए। परंतु नगर में कई अज्ञात लोग घूमते रहते हैं किसी की मुसाफि री या पहचान भी पुलिस के द्वारा नहीं की जाती है तो एक बड़ी विडंबना बनी हुई है।
चोरी की घटना परशुराम भवन में हुई जहां पुराण कार्यक्रम चल रहा है-पुष्पलता बोपचे
पीडि़ता पुष्पलता बोपचे ने बताया कि मैं वार्ड नंबर २ रहती हूं श्रीमद् भागवत पुराण सुनने के लिए मैं गई हुई थी। वहां पर कथा के अंत में प्रसाद ग्रहण करने के लिए स्टॉल के पास खड़ी थी। तभी किसी महिला के द्वारा मेरे गले से सोने के मंगलसूत्र और चैन को खींचकर निकाल लिया गया। मैंने उस महिला को पूरा तो नहीं देखा किंतु बाजू की चाची ने महिला को पूरा निकलते हुए देखा। जिन्होंने मुझे बताया और मेरे द्वारा तत्काल दौडक़र उसे पकड़ा गया। उसे हम लोग थाने में लेकर आए हैं उसके पास समान तो मिला नहीं शायद उसने अपने किसी साथी को दे दिया होगा। यह घटना परशुराम भवन की है जहां पुराण कार्यक्रम में मैं गई थी शाम ६ बजे करीब यह वारदात हुई है। मेरा मंगलसूत्र और चैन तीन तोले सोने की हैं हमारे द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवायी जा रही है।