शहर के वार्ड क्रमांक 31 में बन रही सीसी रोड और नाली को लेकर उस समय वार्डवासी द्वारा बन रही रोड का विरोध किया गया, जब नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही, सीसी रोड पर वार्डवासियों द्वारा आपत्ति ली गई कि क्यों नगर पालिका द्वारा एक ओर से नाली का काम तो करवाया जा रहा है , किंतु दूसरी ओर से क्यों बिना नाली बनाये ही अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका राहत दे रही है , जबकि एक ओर से बन रही नाली के लिए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण में आए मकान को तोड़वा दिया गया, किंतु दूसरी ओर किए गए अतिक्रमण पर नगर पालिका द्वारा कोई आपत्ति ना लेकर एक ओर की नाली बनाकर ही छोड़ दिया गया , जबकि नगर पालिका को नियम और मापदंड दोनों का सही से पालन करना चाहिए,
शहर के वार्ड क्रमांक 31 में सीसी रोड और एक और से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कुछ वार्डवासियों द्वारा हो रहे नाली निर्माण को लेकर हंगामा कर दिया गया, उनका कहना था कि जो नगर पालिका द्वारा सीसी रोड और नाली का निर्माण किया जा रहा है, वह सिर्फ कुछ लोगों पर ही नियम लागू कर नाली का निर्माण किया जा रहा है, जबकि देखा जाए तो दोनों ओर से नगर पालिका को नाली का निर्माण करना चाहिए, पर नगर पालिका द्वारा महज कुछ लोगों के घर के सामने से ही अतिक्रमण हटाकर नाली का निर्माण किया जा रहा है और कुछ लोगों पर नियम कानून को अलग हटाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है , जो कि गलत है उनका कहना है कि यदि नगर पालिका द्वारा वार्ड में नियम का पालन कर रही है, तो सभी पर नियम कानून लागू होना चाहिए, पर नगर पालिका द्वारा कुछ करीबी लोगों पर लाभ पहुंचाते हुए उनका अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे लोगों पर ही कानून का रोब दिखाते हुए अतिक्रमण हटाया गया है और नाली निर्माण किया गया है, किंतु दूसरी ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है और ना ही उनके मकान तोड़े गए हैं, जो कि गलत है और वह चाहते हैं कि यदि उनके मकान तोड़े गए हैं तो दूसरे लोगों द्वारा भी जो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया है उनके भी मकान तोड़े जाना चाहिए
नाली दोनों ओर से बनाई जानी चाहिए – चेतराम पंचेश्वर
वार्ड नंबर 31 के वार्डवासी चेतराम पंचेश्वर द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा जो नाली बनाई जा रही है ,वह नियम अनुसार दोनों ओर से बनाई जानी चाहिए, पर नगर पालिका द्वारा महज एक ओर से ही नाली बनाई गई है और दूसरी ओर से कुछ लोगों के मकान आने की वजह से नाली का निर्माण नहीं किया गया है, जो कि गलत है जबकि नियम अनुसार जिस प्रकार से नाली बनाना था वह नगर पालिका नहीं बना रही है और कुछ व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाते हुए दूसरे लोगों के मकान तोड़कर अतिक्रमण हटा रही है जो कि गलत है
पार्षद द्वारा कुछ लोगों को बचाया जा रहा हैं – रीता पंचेश्वर
रीता पंचेश्वर बताती है की जो रोड बनाई गई है वह नियम अनुसार बनाया जाना था, क्योंकि नगर पालिका द्वारा कुछ लोग के मकान तोड़कर नाली तो बना ली गई, लेकिन दूसरी ओर के मकानों को जैसे का वैसा रख दिया गया है, जबकि नगर पालिका को चाहिए कि वह दोनों ओर से अतिक्रमण हटाते हुए नाली का निर्माण करें, जब एक ओर से किसी का मकान तोड़ा गया है, तो दूसरी ओर से भी, लोगों के अतिक्रमण में मकान आते हैं , उन्हें तोड़ा जाना चाहिए, लेकिन पार्षद के द्वारा महज कुछ लोगों को बचाने के लिए, उन्हें नोटिस नही दिया जा रहा है और ना ही उनके मकान को तोड़ने की बात कही जा रही है, जो की बहुत ही गलत है
जल्द ही दूसरी ओर से भी नाली का निर्माण कराया जाएगा – कमलेश
वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद कमलेश द्वारा बताया गया कि जो वार्डवासियों द्वारा कहा जा रहा है की नाली दोनों ओर से बनना चाहिए , वह बिल्कुल सही है किंतु अभी अलग-अलग योजना के तहत सीसी रोड और नाली का निर्माण किया जा रहा है, किंतु अभी महज एक ही ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जल्द ही दूसरी ओर से भी नाली का निर्माण कराया जाएगा, किंतु अभी एक ओर से ही नाली पास हुई है, इसलिए एक ओर से ही नाली का निर्माण कराया जा रहा है जल्द ही दूसरी ओर से भी नाली पास करवा कर नाली का निर्माण करवाया जाएगा, यदि किसी के मकान अतिक्रमण में आएंगे तो उन्हें भी तुड़वाया जाएगा किसी के साथ में सौतेला व्यवहार नहीं किया जाएगा