वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रमरमा से नगझर के मध्य में १७ दिसंबर को अज्ञात चोरों के द्वारा चालू विद्युत लाइन के विद्युत पोल गिराकर विद्युत तार चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कार्यालय कनिष्ठ अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कोचेवाही वितरण केंद्र के द्वारा थाने में शिकायत कर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। हालांकि यह क्षेत्र का पहला मामला नहीं है इसके पहले थाना रामपायली अंतर्गत भी इस प्रकार का मामला सामने आया था। जिसमें यह कार्य विद्युत के जानकार व्यक्ति के द्वारा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कृषि फ ीडर के विद्युत तार हुए चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचेवाही विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा उक्त क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की जाती है। जहां पर विद्युत वितरण केंद्र कोचेवाही अन्तर्गत ३३/११ केव्ही उपकेंद्र कोचेवाही है। इसके माध्यम से कोचेवाही कृषि फ ीडर के ग्राम रमरमा एव नगझर के बीच विभाग के द्वारा किसानों को सुविधा देने के लिए विद्युत लाइन का विस्तार बहुत पहले किया गया था। इसके बाद से यह लाइन प्रारंभ थी परंतु १७ दिसंबर को रात्रि में लगभग १०.३० बजे १० स्पान का तार अज्ञात चोरी एवं ७ नं.११ केव्ही पीसीसी भी तोडे गये है। जिससे विभाग को अनुमानित राशि १५४७६८ रूपये का नुकसान हुआ है। यह घटना की जानकारी अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायत से प्राप्त हुई की लंबे समय से उनकी विद्युत लाइन बंद है। जिस पर अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो उनके विद्युत पोल जमीन पर धराशाई पड़े थे और उन विद्युत पोलो से विद्युत तार गायब थे। जिस पर विद्युत विभाग के द्वारा लिखित शिकायत और एस्टीमेट तैयार कर वारासिवनी थाने में २३ दिसबंर को शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
विद्युत तार चोरी की बढ़ती जा रही घटना
विद्युत लाइन का तार चोरी करना एक अचंभित कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें विद्युत को पकडऩा मतलब मौत से भी लोग कतराते हैं परंतु यहां अज्ञात चोरों के द्वारा चालू विद्युत में फ ॉल्ट कर विद्युत पोल को तोडक़र चोरी करने में भी संकोच नहीं किया जा रहा है। यह घटना लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती ही जा रही है इसके पहले थाना रामपायली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र से चालू विद्युत लाइन से विद्युत तार की चोरी की गई थी जिसमें पुलिस के द्वारा अपराध भी दर्ज किया गया है। जिसके बाद यह दूसरा नया मामला वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम रमरमा से नगझर का सामने आया है जिसमें विद्युत लाइन चोरी हुई है। जबकि विद्युत विभाग के द्वारा बताया जा रहा है की घटना के दौरान विद्युत चालू थी ऐसे में अब चोरी की वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है कि जब चालू विद्युत के तारों को चोरी करने में कोई संकोच नहीं हो रहा है तो उनके मकान दुकान व्यापार कहां तक सुरक्षित है।