हमाल रेजा मजदूर यूनियन संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के कृषि उपज मंडी में कार्यरत हमाल रेजा मजदूर यूनियन संघ के द्वारा रैली निकालकर तहसील कार्यालय में भारसाधक अधिकारी एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मजदूरों की हमाली दर में बढ़ोतरी करने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि हम सभी कृषि उपज मंडी में मजदूरी का काम करते है। हमारे पारिश्रमिक दर २ वर्ष में बढ़ाए जाने का नियम बनाया गया है। जो १३ जनवरी २०२५ को अवधि पूर्ण हो चुकी है जिसके चलते यह ज्ञापन दिया जा रहा है की प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उक्त विषय में सुनवाई करते हुए निराकरण करने का कार्य करें। जिसको लेकर पूर्व में भी १३ जनवरी को ज्ञापन दिया गया था किंतु उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है। यदि उक्त आवेदन पर दो दिन के भीतर समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो मजदूरों को हड़ताल पर जाना पड़ेगा और इस दौरान मंडी प्रांगण में श्रम कार्य में बाधा उत्पन्न होगी जो शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होगी । हम चाहते हैं कि तत्काल हमारे मांगों की सुनवाई की जायें। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष भीमराव भोयर, छाया पंचेश्वर ,महतेलाल पटले ,लेखचंद पटले ,अमृता मात्रे ,कविता बाहेश्वर, अमृता पंचेश्वर सहित अन्य हमाल रेजा मजदूर यूनियन संघ पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

हमारे पारिश्रमिक की दरों को बढ़ाई जानी चाहिए-भीवराम भोयर

अध्यक्ष भीमराव भोयर ने बताया कि हमारी समस्या हमारे पारिश्रमिक की दरों को लेकर है जो बढ़ाई जानी चाहिए । इसको लेकर हमारे द्वारा आवेदन एसडीएम को दिया गया है। हमारा जो कार्य का रेट है वह नहीं बढ़ रहा है २ वर्ष में यह बढ़ाने का था। परंतु बड़ा नहीं है इसके लिए एसडीएम मंडी और विधायक को ज्ञापन दिया गया है । यह दो वर्ष में बढ़ाने का नियम किसने बनाया पता नहीं किंतु पहले से ऐसा चला आ रहा है। उस समय शायद व्यापारी संघ और मंडी के बीच यह चर्चा हुई होगी। अभी हमें आठ रूपये पांच पैसे का रेट मिल रहा है जिसमें भराई तुलाई सिलाई पूरा काम हमें करना होता है। इसका रेट बढऩा चाहिए महंगाई को देखते हुए और महंगाई के हिसाब से हमें काम का दाम देना चाहिए। हम २०० लोग है जो मंडी में पंजीकृत है काम करते हैं।

हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम आंदोलन करेंगे-गुलेन्द्र चौहान

गुलेंद्र चौहान ने बताया कि मेरे द्वारा मंडी में तौल का काम किया जाता है हमारे कार्य के रेट को बढ़ाने के लिए एसडीएम को हमने ज्ञापन दिया है। २ वर्ष में यह रेट बढऩा निश्चित है एक महीना ज्यादा हो गया है। अब हमें पिछले रेट से बढक़र मिलना चाहिए यदि एक सप्ताह में हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम चक्का जाम आंदोलन करेंगे। हमारे श्रमिक कार्ड बने हुए हैं पर मंडी से जो लाभ हमें मिलना चाहिए शासन की योजनाओं का वह आज तक नहीं मिला है,और ना ही मंडी का कार्ड हमारे पास है। जिस कारण से हमें कोई सुविधा नहीं मिलती है रोजाना सुबह १० से ११ बजे आते हैं काम करने पर हमें हमारी रोजी भी नहीं पड़ती है। इस परिस्थिति में घर का पालन पोषण भी करना मुश्किल होता जा रहा है।

महगांई के हिसाब से हमे रोजी देना चाहियें-कुंतीबाई पांचे

कुंतीबाई पांचे ने बताया कि रेज के रूप में कृषि उपज मंडी में मैं काम करती हूं बोरे में धान भराई का काम मेरे द्वारा किया जाता है। ऐसे में किसी दिन १० कभी ५ रूपये रोजी पड़ती है। मॉल आने के ऊपर हमारा प्रतिदिन की रोजी है कृषि उपज मंडी में धान आना भी काम हो गया है। सोसाइटी में जाता है ऐसे में अब हमें समस्या है इसलिए महंगाई के अनुसार रेट बढऩा चाहिए। ताकि हमें रोजी पड़े अभी परिवार पालन पोषण में दिक्कत है। यहां हम काम करते हैं तो हमारे बच्चों को स्कॉलर या अन्य सुविधा भी नहीं मिलती है। जिस कारण से दिक्कत है मेरे द्वारा २५ वर्ष हो गया यहां काम किया जा रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here