हट्टा पुलिस ने मवेशी तस्करों से आठ नग मवेशी को किए मुक्त-दो पशु तस्कर गिरफ्तार

0

बालाघाट जिले में मवेशियों की तस्करी के चलते हट्टा पुलिस ने मोहगांव से डूंडा सिवनी रोड पर दो तस्करों से 8 मवेशी को मुक्त कर किया और मवेशियों की इस तस्करी में शामिल दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति सूरज पिता परसराम भलावी 50 वर्ष ग्राम हर्रानाला थाना रूपझर और बुधराम पिता शेखर परते 55 वर्ष ग्राम नारंगी थाना रूपझर निवासी है।

हट्टा पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी को पुलिस टीम के द्वारा देहात भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान मोहगांव चौक में सूचना मिली कि मोहगांव से डूंडा सिवनी की ओर दो व्यक्ति आठ नग मवेशी को निर्दयतापूर्वक मारते पीटते और हाकते हुए महाराष्ट्र राज्य के कत्ल खाना लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर मोहगांव से डूंडासिवनी मेंन रोड में घेराबंदी कर मवेशियों को कत्ल खान ले जा रहे हैं दो व्यक्ति को पकड़े। जिनके पास 8 नग मवेशी पाए गए। पूछताछ में दोनों व्यक्ति ने अपना नाम सूरज भलावी और बुधराम पढ़ने बताएं जिनके पास इन मवेशियों के खरीदी बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। पूछताछ में इन लोगों ने मवेशियों को कत्ल खाना महाराष्ट्र लेकर जाना बताएं। दोनों व्यक्ति से आठ नग मवेशी को मुक्त करके दोनों व्यक्ति के विरुद्ध धारा 469 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को गौशाला भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here