संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत पुलिस जांच में जुटी

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में २ फरवरी को मृत महिला को उसके पति के द्वारा अस्पताल में भर्ती कर फ रार होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें रोशनी पति राजू पंचेश्वर की संदिग्ध स्थिति में मौत होना बताया जा रहा है। जिस पर परिवार के द्वारा महिला के पति राजू पंचेश्वर पर हत्या का आरोप लगाया गया है। जिसमें पुलिस ने फ रार पति राजू पंचेश्वर को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । हालांकि वर्तमान तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जिसमें पुलिस के द्वारा मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम उमरवाड़ा निवासी उमेश धमगाये की तीन बेटियां है। जिसमें बड़ी बेटी रोशनी धमगाये बीते करीब ८ वर्षों से अधिक समय के पहले से वारासिवनी नगर में पढ़ाई करने के लिए किराए से रहती थी। जिसका पता परिवार के लोगों को भी नहीं था हालांकि मोबाइल पर उनकी चर्चा होती रहती थी। जिसके द्वारा बीते कुछ समय से ग्राम वारा स्थित होंडा एजेंसी में कार्य करती थी । इस दौरान राजू पंचेश्वर से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम संबंध होने के कारण साथ में बीते कुछ वर्षों से रह रहे थे। जो राजू पंचेश्वर के घर सावंगी में रहते थे जिनके द्वारा १९ जनवरी को कोर्ट से एफिडेविट विवाह समकक्ष बनाया गया था। ऐसे में अचानक १ से २ फ रवरी की दरमियानी रात में रोशनी पति राजू पंचेश्वर ग्राम सांवगी निवासी की घर में तबीयत खराब होने और खून की उल्टी करने पर राजू पंचेश्वर के द्वारा ऑटो के माध्यम से रोशनी को सिविल अस्पताल में लाया गया। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा जांच कर रोशनी पंचेश्वर को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद रोशनी के पति राजू पंचेश्वर अस्पताल से फरार हो गया। जिसकी सूचना अस्पताल तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी गई । जिसमें पुलिस के द्वारा राजू पंचेश्वर ग्राम सावंगी निवासी को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। वहीं नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया की उपस्थिति में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

मुझे राजू पंचेश्वर पर शक है की मेरी बेटी की हत्या किया है-उमेश धमगाये

मृतिका के पिता उमेश धमगाये ने पद्मेश से चर्चा में बताया की लडक़ी की पहले तबीयत खराब नहीं थी। वह नगर के होंडा शोरूम में कार्य करती थी हमें शादी का पता नहीं था। गाड़ी में जो बैठा है राजू पंचेश्वर वह आता रहता था अभी फि र शादी हुई पता लगा राजू पंचेश्वर के साथ रहती है यह पता नहीं था। हमें सुबह जानकारी लगी रात में क्या हुआ हमें पता नही है। सुबह हमारे घर ऑटो वाले को भेजा था उसने आकर बताया कि लडक़ी रोशनी की मौत हो गई अस्पताल में है तो हम यहां पर आए हुए हैं। मुझे इस पर शक है की हत्या किया है कार्यवाही होना चाहिए।

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है जांच जारी है-थाना प्रभारी

थाना प्रभारी बिभेद्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि रोशनी पति राजू पंचेश्वर उम्र २८ वर्ष ग्राम सावंगी निवासी की मौत हो गई है। सुबह ४ बजे राजू पंचेश्वर के द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल में अपनी पत्नी रोशनी को लाकर भर्ती किया गया था। यहां पर इसकी मौत हो गई जानकारी मिली है की १४ जनवरी को महिला का प्रेगनेंसी का इलाज भी हुआ था। जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष शव का पंचनामा कार्यवाही करवाया गया है और डॉक्टर की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया है। विवाह के संबंध में पति ने बताया कि यह पिछले कई वर्षों से रिश्ते में थे । इन्होंने दस्तावेज में एक एफि डेविट दिया है जो १९ जनवरी का है । राजू पंचेश्वर ने कहा कि लंबे समय से हम साथ में थे मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here