स्व. प्रेमवती मन्नालाल जी की स्मृति में सोनी परिवार ने बनाई शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्थ नगर के मोती नगर चौक मंदिर के समीप आरो ऑटो वाटर कूलर का किया लोकार्पण

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। तिल संक्रांति पर्व के बाद से ही अब जिले में धीरे-धीरे गर्मी अपने पांव पसार रही है। जहां फरवरी के मध्य से ग्रीष्मकालीन सीजन की शुरुआत होगी, उसके बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। जहां इस भीषण गर्मी के दौर में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत शुद्ध व ठंडे पानी की होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए अभी से समाज सेवियो द्वारा नगर में जगह-जगह ठंडे जल की उपलब्धता कराई जा रही है।जिसका एक नजारा 2 फरवरी रविवार को नगर के मोती नगर चौक में देखने को मिला। जहां भीषण गर्मी के दौर में मंदिर पहुंचने वाले लोगों, व आम राहगीरो के सुखे कंठ को शीतल व शुद्ध जल से तर करने के लिए सोनी परिवार द्वारा शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था बनाई गई है। जिसका लोकार्पण रविवार को सोनी परिवार के द्वारा किया गया। स्वर्गीय प्रेमवती मुन्नालाल जी सोनी की स्मृति में आम जनों के लिए लगाए गए इस ऑरो वाटर कूलर का लोकार्पण करने के पूर्व, विधि विधान से इसका पूजन किया गया। जिसके उपरांत सोनी परिवार द्वारा उपस्थित जनों को मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। बताया गया की शुद्ध शीतल पेयजल की यह सुविधा केवल ग्रीष्मकालीन सीजन ही नहीं बल्कि 12 महीने उपलब्ध रहेगी। वहीं समय-समय पर इसका मेंटेनेंस भी सोनी परिवार द्वारा किया जाएगा।आपको बताएं कि इस सेवा का सबसे अधिक लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों व कॉलेजो के विद्यार्थियों, मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, मजदूरो, किसानों सहित अन्य राहगीरों को मिलेगा। वे दिन-रात कभी भी इस आरो वाटर कूलर का उपयोग कर अपने सुखे कंठ को तर करने के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। उधर मोती नगर चौक में इसके लोकार्पण के साथ ही इसका उपयोग करना भी लोगों ने शुरू कर दिया है।वही सोनी परिवार के इस कार्य को नगर वासियों की काफी सराहना भी मिल रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here