दो दिन से लापता व्यक्ति का नहर के पुलिया के समीप मिला शव

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत बांदरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोट्टा के समीप से गुजरी नहर में बने पुलिया के नीचे से दो दिन से लापता ५० वर्षीय व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिसके बाद ग्राम में सनसनी फैल गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया जिसकी शिनाख्त दो दिन से लापता बोट्टा निवासी नंदलाल मात्रे के नाम से की गई। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोट्टा (बांदरी) निवासी ५० वर्षीय नंदलाल मात्रे कृषि के साथ ही मजदूरी कार्य करता था, जो १ फरवरी को शाम के समय परिजनों को ग्राम के बस्ती की ओर घुमने जा रहा हूं कहकर निकला था। लेकिन रात १० बजे तक वापस नही आया तो उसकी आसपास एवं रिस्तेदारी में पतासाजी की गई किन्तु कही कुछ पता नही चला। जिसके बाद परिजनों ने २ फरवरी को लालबर्रा थाना पहुंचकर गुम सुचना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। वहीं सोमवार की सुबह मुरूमनाला तालाब से निकली नहर जो ग्राम बोट्टा के समीप से गुजरी है उसके पुलिया के नीचे ग्रामीण का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई और घटना स्थल पहुंचकर देखा गया तो नंदलाल मात्रे था, जिसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। वहीं दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव नहर स्थित पुलिया में मिलने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद किया एवं लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक नंदलाल मात्रे कृषि कार्य के साथ ही मजदूरी कार्य करता था जो शनिवार की शाम बस्ती की ओर घुमने निकला था और शाम के समय ग्राम के समीप से गुजरी नहर के पुलिया के पास दिखाई भी दिया था, लेकिन उसके बाद वह दिखाई नही दिया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी पतासाजी भी किये थे किन्तु कही कुछ पता नही चला और सोमवार की सुबह जिस नहर के पुलिया पर उसे शनिवार के दिन शाम के समय देखा गया था उसी पुलिया के नीचे नहर के पानी के अंदर उसका शव मृत अवस्था में मिला है। जिससे लग रहा है कि नंदलाल नहर के पुलिया के ऊपर बैठा रहा होगा, इसी दौरान अनियंत्रित होने से वह नीचे गिर गया होगा और नहर के पुलिया के नीचे गहराई अधिक होने एवं अत्यधिक में डुबे रहने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सहायक उपनिरीक्षक कुंवरसिंह टेकाम ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम बुट्टा से सूचना मिली थी कि नहर स्थित पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया है जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त बोट्टा निवासी नंदलाल मात्रे के नाम से की गई जो शनिवार से लापता था। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया एवं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here