बालाघाट/जिले के सनसनीखेज दयानंद हत्याकांड के एक आरोपी को भरवेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रितेश पिता गरम लाल माहूले 19 वर्ष ग्राम धापेवाड़ा बालाघाट निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है
एक माह पहले आरोपी रितेश माहुले द्वारा अपने दोस्त प्रकरण के मुख्य आरोपी भार्गव सिहोरे को उसके गांव के ही आरोपी नीलेश से मिलाकर दयानंद नगपूरे की हत्या करने का सौदा 03 लाख रुपये मे कराया था । सभी आरोपियों ने मिलकर योजनाबध्द तरीके से दयानंद नगपुरे की 29 दिसम्बर 24 को जघन्य हत्या कर दी थी। इस मामले में भरवेली के अप.क्र. 328/24 धारा 103(ए),328(क),61(2) बी.एन.एस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।प्रकरण के मुख्य आऱोपी भार्गव सिहोरे सहित अन्य आऱोपी निलेश सुलाखे ,शंकर नगपुरे एवं कृष्णा नगपुरे की गिरफ्तारी भरवेली पुलिस द्वारा दिनांक 2 जनवरी 25 को तथा आरोपी हिमांशु बंबूरे की गिरफ्तारी 17जनवरी 25 को की गई । जबकि आऱोपी रितेश माहुले घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था । आऱोपी रितेश माहुले के लंबे समय से फरार रहने पर पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा 10 हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया । दिनांक 11 फरवरी 25 को अति.पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली कराहलिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भरवेली उनि संजय ऋषिश्वर एवं भरवेली पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी रितेश माहुले को बालाघाट बस स्टैंड में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भागने की फिराक में बस स्टैंड आया हुआ था । आरोपी रीतेश माहूले को पूछताछ उपरांत 12 फरवरी को बालाघाट की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है