‘लाफ्टर शेफ़्स 2 अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में कुछ नए सेलिब्रिटी आ गए हैं जो अपनी मज़ेदार टाइमिंग से दर्शकों को खुश करते हैं। एल्विश यादव, रूबीना दिलैक, अब्दू रोज़िक और मन्नारा चोपड़ा शो के नए चेहरों में से एक हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव सबसे ज़्यादा दिलचस्प लगने लगे हैं। अपने पार्टनर अब्दू के साथ उनकी नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड है। अब उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग की तरफ हिंट दिया है।
‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के नए प्रोमो में भारती सिंह एल्विश यादव को उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में चिढ़ाती हैं। वह कहती हैं कि वो 2025 में उनकी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहती हैं। एल्विश ने जवाब में कहा कि वह उन्हें अपनी शादी में इनवाइट करेंगे। वह जवाब देते हैं, ‘2025 में मैं शादी में बुलाऊंगा आपको।’ भारती, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और बाकी लोग एल्विश यादव के बयान पर चौंक जाते हैं। प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘पुदीने को कहते हैं मिंट, किस बात का दिया है एल्विश ने हिंट?’
एल्विश यादव की है गर्लफ्रेंड
एल्विश ने पिछले हफ़्ते अपनी लव लाइफ के बारे में बताया जब भारती सिंह ने पूछा कि क्या उन्हें कभी सच्चा प्यार हुआ है। एल्विश ने बताया, ‘एक समय में एक ही होना चाहिए और जीवन में एक ही साथी होना चाहिए और वह साथी मेरे साथ है।’ इसने सभी को चौंका दिया और लोग उन्हें बधाई देने लगे। हालांकि, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया।