हीरो सद्भावना लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समापन किया जाएगा।मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुलिस इलेवन बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी।जहा आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल मैच के उपरांत प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम सहित इस प्रतियोगिता में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कारों के वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज,ओमेंद्र बिसेन,नईम खान, आकाश श्रीवास्तव, बिसन नगपुरे, रजनीश राहंगडाले और शैलेंद्र गुमास्ता सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति का आग्रह किया है।

पुलिस इलेवन ने 38 रन से से.फा.जीतकर फाईनल में किया प्रवेश
स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व पत्रकार सुदेश पौराणिक, स्व सुनील बिसेन,स्व ओम भारद्वाज, स्व मुकेश बढ़ई, स्व सुरेन्द्र शुक्ला, स्व अनीस खान स्मृति में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन का पहला सेमीफाइनल सुबह 9 बजे पुलिस इलेवन बनाम मेडिकल रिप्रेजेंटिव एकादश के बीच खेला गया। इस मैच में पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया ।जहां पुलिस इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए जिसमें मोंटू पुसा ने 86 रन, आशीष दुबे ने 57 रन, निश्चल लेवी ने 15 रन का योगदान दिया।मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन की ओर से मोहित आचार्य ने 2 विकेट,अक्षय कांकरिया एवं चंद्रकांत ने 1-1विकेट हासिल किए। जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी मेडिकल रिप्रेजेंटिव इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट खोकर 161रन ही बना सकी। पुलिस इलेवन ने 38 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।इस मैच में बतौर अतिथि विजय डावर,योगेश देशमुख,राजेश नगपुरे,बिसन नगपुरे मौजूद थे।मैच में अंपायर की भूमिका तपेश हरिनखेड़े,ललित प्रधान,प्रमोद कनौजिया , विजय सोनेकर द्वारा निभाई गई।जबकि स्कोरर की भूमिका शुभम मेश्राम,संदीप भीमटे द्वारा निभाई गई। मैच के दौरान शंकर कनौजिया,महेंद्र अमूले द्वारा शानदार कमेंट्री की गई।

प्रशासन एकादश ने सीआरपीएफ को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच दोपहर 1.30 बजे प्रशासन एकादश बनाम सीआरपीएफ भरवेली के बीच खेला गया ।जिसमें प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया एवं सीआरपीएफ भरवेली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।उधर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआरपीएफ भरवेली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए।सीआरपीएफ भरवेली की ओर से मंथन गुरनानी ने 72 रन, राहुल शर्मा ने 67 रन का योगदान दिया।प्रशासन एकादश की ओर से जितेंद्र बाड़ीवा ने 2 विकेट, डॉ निमिश गौतम ने 2 विकेट, पीयूष नेवारे ने 1 विकेट हासिल किए।उधर जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी प्रशासन एकादश ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी डॉ गौतम ने अंतिम ओवर की बकाया 4गेंदों में चौका मारकर 2 विकेट से टीम को जीत दिलाई।दूसरे सेमीफाइनल मैच में बतौर अतिथि मृणाल मीणा कलेक्टर,विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,राजेश पाठक वरिष्ठ समाजसेवी,बलराम यादव युवा समाजसेवी,संयोग कोचर वरिष्ठ समाजसेवी, श्री तिवारी ने शिरकत की। प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत फाइनल मैच आज गुरुवार को पुलिस इलेवन बनाम प्रशासन एकादश के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here